SUNDAY 04 MAY 2025
Advertisement

Sonakshi ने शादी के दो महीने बाद ही बेच दिया अपना घर, बोलीं- अब मेरा मन नहीं…

खबरें आ रही हैं की सोनाक्षी ने अपने जिस घर में ज़हीर इक़बाल के साथ सिविल मैरेज की थी। उसी घर को शादी के 2 महीने बाद सोनाक्षी ने बेच दिया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो सोनाक्षी अपने इस घर से कभी अलग नहीं होना चाहती थी। लेकिन अब हर कोई यही सोच रहा है की आख़िर ऐसा क्या हो गया की सोनाक्षी को अपना ये घेर बेचना पड़ गया।जबकि उन्होंने ख़ुद अपने पैसों से ये घर ख़रीदा था।इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने इस घर को ख़ुद डिज़ाइन किया था।एक्ट्रेस ने पिछले साल ही 11 करोड़ में इस घर को ख़रीदा था।लेकिन अब सुनने में आ रहा है की एक्ट्रेस ने ये घर 25 करोड़ में बेच दिया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने अपने इस घर का फैंस को होम टूर कराया था।

Sonakshi ने शादी के दो महीने बाद ही बेच दिया अपना घर, बोलीं- अब मेरा मन नहीं…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जबसे ज़हीर इक़बाल से शादी की है। तभी से वो चर्चा में बनी हुई है।सोनाक्षी की शादी के दौरान तरह तरह के दावे किए जा रहे थे। मीडिया के गलियारों में इस तरह की ख़बरें वायरल हुई थी की एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और उनके भाई लव कुश इस शादी से खुश नहीं थे।मीडिया के गलियारों में इस तरह की ख़बरें भी सामने आई की थी एक्ट्रेस के भाई इस शादी में शामिल नहीं हुए थे।सोनाक्षी और ज़हीर ने रजिस्टर मैरिज की थी। इनकी शादी में एक चीज ने सबका ध्यान खींचा था। वो था उनका वेन्यू ,दरअसल सोनाक्षी ने अपने 4200 स्क्वेयर फ़ीट के आलीशान घर की बाल्कनी में ही अपनी सिविल मैरेज की थी।
सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों बेचा अपना घर ! 

वहीं अब खबरें आ रही हैं की सोनाक्षी ने अपने जिस घर में ज़हीर इक़बाल के साथ सिविल मैरेज की थी। उसी घर को शादी के 2 महीने बाद सोनाक्षी ने बेच दिया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो सोनाक्षी अपने इस घर से कभी अलग नहीं होना चाहती थी। लेकिन अब हर कोई यही सोच रहा है की आख़िर ऐसा क्या हो गया की सोनाक्षी को अपना ये घेर बेचना पड़ गया।जबकि उन्होंने ख़ुद अपने पैसों से ये घर ख़रीदा था।इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने इस घर को ख़ुद डिज़ाइन किया था।एक्ट्रेस ने पिछले साल ही 11 करोड़ में इस घर को ख़रीदा था।लेकिन अब सुनने में आ रहा है की एक्ट्रेस ने ये घर 25 करोड़ में बेच दिया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने अपने इस घर का फैंस को होम टूर कराया था।एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपना घर दिखाती नज़र आई थी। सोनाक्षी की पूरे घर में सबसे पसंदीदा जगह उनकी बालकनी ही थी।इस जगह सोनाक्षी ने ज़हीर इक़बाल संग सिविल मैरिज की थी।इस वीडियो में अपना घर दिखाते हैं सोनाक्षी ने बताया था की -मेरा  सबसे सुकून का कौना ये बाल्‍कनी ही है, जो कभी गर्म नहीं होती और यहां हमेशा हवा चलती है. मैं जब भी इस कोने में बैठ जाती हूं, मेरा इस घर से न‍िकलने का मन ही नहीं करता है.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ये घर इसलिए बेचा है। क्योंकि वो जल्द ही अपने नए घर में शिफ्त हो रही हैंv जिसे ज़हीर इकबाल तैयार कर रहे हैं।बताया जा रहा है की इस घर में दोनों के लिए उनके हिसाब से ज़्यादा जगह होगी।बात करें सोनाक्षी और ज़हीर की तो दोनों ने  7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने 23 जून को ना ही तो हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी और ना ही मुस्लिम रिवाजों से शादी की थी।बल्कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।इसके बाद दोनों ने एक ग्रेंड  Reception पार्टी होस्ट की थी। जिसमें में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।तमाम बॉलीवुड स्टार्स सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।बता दें कि ये Reception Party के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में हुई थी।

बता दें कि भले ही दोनों की शादी बड़े ही धूम घाम से हुई थी, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से काफ़ी ट्रोल किया गया था।इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने  इस कपल पर लव जिहाद करने के आरोप भी लगाए थे।सोनाक्षी पर लोगों का जमकर ग़ुस्सा फूट रहा था। ये नाराज़गी इस कदर बढ़ गई थी की बिहार में सोनाक्षी को ना घुसने तक की धमकी दे दी गई थी।

बता दें कि जहीर इक़बाल ने साल 2019 में फ़िल्म नोटबुक के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था।जहीर इक़बाल बॉलीवुड में कुछ ख़ास पहचान नहीं बना पाए हैं।पिछले साल वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ फ़िल्म Double XL में नज़र आए थे।ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर फ्ल़ॉफ साबित हुई थी।बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो शादी से पहले उनकी सीरीज़ हीरामंडी रिलीज़ हुई थी।इस सीरीज़ में सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी।वहीं शादी के बाद उनकी फिल्म ककुड़ा रिलीज़ हुई थी।जिसे Mixed रिएक्शन मिले थे।वैसे अब जिस तरह से शत्रुघ्न ने बेटी की शादी पर रिएक्शन दिया है।

Tags

लेटेस्ट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement