वहीं इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार को घेरा है और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. नेहा सिंह राठौर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. अक्सर ही देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसने वाली नेहा राठौर ने अब कश्मीर में हुए अंतकी हमले को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. लोकगायिका एक नई बल्कि कई पोस्ट कर पीएम मोदी भी भड़ास निकाली है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने सभी को हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी भी भारत पहुँच चुके हैं. वहीं इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार को घेरा है और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.
नेहा सिंह राठौर ने PM मोदी पर कसा तंज!
नेहा सिंह राठौर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. अक्सर ही देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसने वाली नेहा राठौर ने अब कश्मीर में हुए अंतकी हमले को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. लोकगायिका एक नई बल्कि कई पोस्ट कर पीएम मोदी भी भड़ास निकाली है.
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने कश्मीर में हुए हमले को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें बंगाल हिंसा, मणिपुर और फिर अब कश्मीर की घटना की फोटो शेयर की है. इस घटनाओं के साथ ही एक पीएम मोदी की फोटो है, जिस पर लिखा है- थैंक्यू मोदी जी. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि- तू इधर उधर की न बात कर, ये बता काफिला क्यू लुटा, मुझे रहजनों से गिल नहीं, तिरी रहबरी का सवाल है.
वहीं अपने दूसरे अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने शव के पास बैठी महिला की फोटो को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ के एक्स अकाउंट से उस महिला का कार्टून शेयर किया गया है, जो पहलगाम हमले के बाद पति के शव के पास बैठी होती है. इसे शेयर कर लिखा - धर्म पूछा, जाति नहीं.याद रखेंगे.
इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा “पति की मौत का मातम मना रही औरत का कार्टून बनाने के लिए जितनी असंवेदनशीलता और बेशर्मी चाहिए…वो सिर्फ भाजपा में है. अब बस दो बातें सोचिये-1-ऐसे हमले से किसे फायदा होगा? 2-हमले के तुरंत बाद ‘धर्म पूछा जाति नहीं’ के पोस्टर किसने लगाए? बहुत कुछ समझ में आने लगेगा.”
वहीं नेहा सिंह राठौर ने अपनी तीसरी पोस्ट में पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा - मोदीजी…अगर दस सालों से हिंदू ख़तरे में ही है तो आप कर क्या रहे हैं?कहीं ऐसा तो नहीं की उसे ख़तरे में डालकर ख़तरे से बचाने का तमाशा किया जा रहा है?
वहीं नेहा सिंह राठौर ने अपनी एक और पोस्ट में सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा कि आतंकी हमला सरकार की नाकामी है और सरकार की नाकामी पर सरकार से सवाल पूछना होता है. बहुत सारे लोग इस कॉमन सेंस से महरूम हो चुके हैं. मैं सरकार से सवाल पूछ रही हूँ तो कुछ लोग मुझसे सवाल पूछ रहे हैं! अगर सही समय पर सरकार से सवाल पूछा गया होता तो आज देश शोक में न डूबा होता.
घटिया राजनीति करना नेहा को पड़ा भारी!
अब जिस तरह से लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है, उसके बाद से ही वो खूब ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने उनकी क्लास लगाते हुए लिखा - इसको महिला कहना स्त्री जाति का अपमान है.
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- Kisi tarah se ye mahila nhi lag rhi hai. Ye to khud ko purush dikhane mai zada interested hai.
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा- कृपया इस महिला के समस्त बैंक अकाउंट, इसके X अकाउंट पर समस्त पोस्ट और इसके संपर्कों की जांच की जाए, आपसे यह रिक्वेस्ट है, ये औरत हर बार भारत सरकार के बारे में गलत बोलती है, इस पोस्ट में ये हिंदुओं को सरकार के खिलाफ भड़का रही है।
वहीं एक और यूजर ने लिखा- जब मुंह खोलेगी गटर जैसी बास ही आती है. तुम जैसो से ज़्यादा ख़तरा है देश को. क्युकी तुम लोगो ने इतनी नफ़रत फैला रखी है की कोई भी देश को आसानी से तोड़ सकता है.
तो देखा आपने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाजी करना और लोगों में उनके ख़िलाफ़ नफ़रत भरना नेहा सिंह राठौर को भारी पड़ गया है. लोगों ने जमकर लोकगायिका की क्लास लगाई है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर मोदी और उनकी सरकार पर तंज का हो, इससे पहले भी वो कई बार इस तरह की हरकतें करके ख़ुद को ट्रोल करवा चुकी हैं. अब एक बार फिर से नेहा की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है.
बड़ी-बड़ी हस्तियों ने की हमले की निंदा!
बता दें कि टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत और राजनीति से लेकर खेल जगत समेत तमाम बड़ी बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले की निंदा की, साथ ही उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है. बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं.
#Wewantrevenge कर रहा ट्रेंड !
बता दें कि आंतकी हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Wewantrevenge ट्रेंड कर रहा है. लोग इस मामले के बाद सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जिस तरह से सरकार ने उर्फी और पुलवामा का बदला लिया था, उसी तरह पहलगाम का भी बदला लिया जाए.