मां के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को लिखा इमोशनल लेटर, बोले- वो हमारी बेटी बनकर लौटेंगी
जैकलीन फर्नांडीज की मां के निधन पर तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक इमोशनल लेटर लिखा है. लेटर में सुकेश ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बाली में लिली और ट्यूलिप फूलों का एक गार्डन समर्पित किया. उसने जैकलीन को सांत्वना दी और लिखा कि उनकी मां हमारी बेटी के रूप में फिर जन्म लेंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां का कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके निधन से जैकलीन और उनका परिवार गहरे सदमे में है. इस दुख की घड़ी में ठग सुकेश चंद्रशेखर, जो इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, ने जैकलीन के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है.
इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन की मां के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने बाली में एक सुंदर बगीचा बनवाया है, जिसे वो जैकलीन की मां को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि ये बगीचा लिली और ट्यूलिप के फूलों से भरा है, जो जैकलीन की मां को बहुत पसंद थे. सुकेश ने इस गार्डन का नाम “किम गार्डन” रखा है और दावा किया कि अब इसका मालिकाना हक जैकलीन के पास है.
सुकेश ने लेटर में लिखा:
“मैंने बाली में एक द्वीप का बड़ा हिस्सा खरीदा है, जहां खेती होती थी। अब वहां जैकलीन फर्नांडीज के नाम का गार्डन है। यह तुम्हारी मां की याद में मेरा ईस्टर गिफ्ट है। मैं तुम्हारे इस दुख में पूरी तरह तुम्हारे साथ हूं।”
उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने वेटिकन सिटी में जैकलीन की मां की आत्मा की शांति के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की थी. लेटर में सुकेश ने ये भी लिखा कि उन्हें भरोसा है कि जैकलीन की मां उनका साथ फिर पाएंगी, क्योंकि वो "हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी।"
पहले भी जुड़ चुका है नाम
सुकेश और जैकलीन का नाम पहले भी कई बार साथ में लिया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के मामलों में आरोपी सुकेश, जैकलीन के लिए कई बार चिट्ठियां, गिफ्ट और बयान जारी कर चुके हैं. उन्होंने जैकलीन के लिए लग्ज़री गाड़ियां, महंगे तोहफे और ज्वेलरी भी भेजी थी, जिनकी जांच अब ED कर रहा है.
हालांकि जैकलीन ने हमेशा से कहा है कि उन्होंने सुकेश से कोई रिश्ता नहीं रखा और वो खुद भी इस पूरे मामले में जांच का सामना कर रही हैं.इस लेटर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुकेश और जैकलीन की चर्चा तेज हो गई है.
Advertisement