FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Salman की Sikander ने 24 घंटे में Advance Booking से कमा डाले इतने करोड़, अब मचेगी तबाही !

ईद के मौके पर रिलीज हो रही सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि महज़ 24 घंटे में ओपनिंग डे के लिए 76, 288 टिकटों की प्री - सेल्स बुकिंग हो चुकी है। मीडिा रिपोट्स की माने तो सिकंदर ने 24 घंटे में 76288 टिकटों की एडवांस बुकिंग से 2.22 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि रिजर्व सीटों से कमाई को जोड़ दें तो पहले 24 घंटों में कमाई का आंकड़ा 6.61 करोड़ रुपये है।

Salman की Sikander ने 24 घंटे में Advance Booking से कमा डाले इतने करोड़, अब मचेगी तबाही !
ईद पर कोई भी फ़िल्म आ जाए, सलमान खान के बिना ईद फीकी ही लगती है| सलमान ख़ान हर साल ईद पर अपनी फ़िल्म के जरीए फैंस को ईदी देते हैं,वहीं इस साल भी ईद के मौके पर सलमान खान फैंस को  एंटरटेन करने आ रहे हैं। 

एक्टर फिल्म सिकंदर के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर घमाल मचाने आ रहे हैं। काफी दिनों से सलमान ख़ान की फिल्म सिकंदर को लेकर बज बना हुआ है। ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म से लोगों को काफी उम्मींदे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था । जिसे लोगों का काफी अच्छा response मिला था ।

24 घंटे में एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ !

वहीं अब लीजिए 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हो रही सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि महज़ 24 घंटे में ओपनिंग डे के लिए 76, 288 टिकटों की प्री - सेल्स बुकिंग हो चुकी है। मीडिा रिपोट्स की माने तो सिकंदर ने 24 घंटे में 76288 टिकटों की एडवांस बुकिंग से 2.22 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि रिजर्व सीटों से कमाई को जोड़ दें तो पहले 24 घंटों में कमाई का आंकड़ा 6.61 करोड़ रुपये है। आम तौर पर रिजर्व सीटें वो होती हैं, जो सिनेमाघर रिलीज डेट पर ऑन स्‍पॉट बुकिंग के लिए रोककर रखती हैं। फिल्म ने 24 घंटे में ही 6 करोड़ रूपये एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं। 

कहां हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग ? 

बताया जा रहा है कि पहले दिन की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली -एनसीआर में बिकी हैं। यहां 44. 59 लाख रूपये की कमाई हो चुकी है। जबकि रिजर्व सीटों स 1.17 करोड़ की कमाई की है। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग  महाराष्ट्र में हुई है।यहां 42.59 लाख की टिकटें सेल हुईं हैं। तीसरे नंबर पर राजस्‍थान है, जहां से 18.98 लाख की बुकिंग हुई है। लिस्‍ट में चौथे पर पश्‍च‍िम बंगाल है, जहां 14.79 लाख की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है। जबकि पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश हैं जहां 12.54 लाख की बुकिंग हुई है ।


क्यों रविवार को रिलीज़ हो रही सिकंदर ?

बता दें कि सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रविवार के मौके पर रिलीज़ हो रही है। 30 मार्च से लेकर 6 अप्रेल तक सिकंदर को छुट्टियों और वीकेंड का ज़ोरदार फायदा मिलने वाला हैं। फैंस की भीड़ थियेटर्स में देखने को मिलने वाली है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि  फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिक़ॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो सकती है।सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रूपये है। । सलमान खान के फैंस सिकंदर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लगभग हर साल सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होती है, इस बार भी वो फैंस को ईडी देने के लिए आ रहे हैं। 


कितने करोड़ में बिके सिकंदर के राइट्स !
कुछ दिनों पहले  फिल्म के राइट्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी ।कहा जा रहा है की फिल्म ने सिकंदर ने राइट्स बेचकर रिलीज़ से पहले ही करोड़ो की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की फिल्म सिकंदर को अच्छी नॉन थिएट्रिकल डील मिली है। फिल्म के डिजिटल , सैटेलाइट्स और म्यूज़िक राइट्स 165 करोड़ रूपये में बिके हैं। इसी के साथ ये फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गई है। खबरो की माने तो  सिकंदर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होती है तो डिजिटल राइट्स की रकम को 85 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया जा सकता है। 


सिकंदर के लिए कितना वसूल रहे सलमान ?
मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने सिकंदर के लिए मेकर्स से काफी तगड़ी फ़ीस वसूल की है। मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की  मेकर्स ने फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा सलमान खान की फ़ीस पर लगा दिया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की सलमान खान ने सिकंदर के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फ़ीस वसूल की है। 

कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की एक्टर को सिकंदर के लिए 120 करोड़ चार्ज किए हैं। यूं तो सलमान खान अपनी हर फिल्म के लिए Profit Share भी लेते हैं,लेकिन उन्होने सिकंदर के लिए भी ये डील अपनाई है या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे ?NMF News इस तरह की खबरो की पुष्टि नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोट्स मे इस तरह का दावा किया जा  रहा है। 


सालों से ईद पर फ्लॉप हो रहे सलमान खान ! 
सलमान खान का करियर बीते कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहा है। बीते कई सालों से एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। खासकर ईद पर एक्टर की फिल्मों का बुरा हाल हो रहा है। रेस 3, Tubelight, भारत, राधे, और किसी का भाई किसी की जान बुरी तरह से पिट गई थी । ऐसे में अब सिकंदर से उम्मीद से उम्मीद लगाई जा रही है की ये फिल्म ईद पर सलमान खान के साथ साथ उनके फैंस को भी ख़ुश कर दे । 

बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने  गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss ने  सलमान खान को डायरेक्ट किया है । सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है या नहीं ।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement