FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Salman ने 31 साल छोटी Rashmika संग काम करने पर ऐसा कहा, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस !

सलमान खान इस साल ईद के मौके पर सिकंदर नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नज़र आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है। सलमान और रश्मिका की उम्र के बीच 31 साल का अंतर है। दरअसल सलमान खान 59वे साल के हैं। वहीं रश्मिका सिर्फ 28 साल की हैं। रश्मिका सलमान खान ने 31 साल छोटी है। सलमान खान बड़े पर्दे पर कई ख़ुद से उम्र में काफी छोटी एक्ट्रेसस के साथ काम कर चुके हैं

Salman ने 31 साल छोटी Rashmika संग काम करने पर ऐसा कहा, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस !
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में सिकंदर का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। जिसके ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने अपनी और उनकी हीरोइन की उम्र के बीच अंतर पर बात की है।

सलमान खान इस साल ईद के मौके पर सिकंदर नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नज़र आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है। सलमान और रश्मिका की उम्र के बीच 31 साल का अंतर है।  दरअसल सलमान खान 59वे साल के हैं। वहीं रश्मिका सिर्फ 28 साल की हैं।  रश्मिका सलमान खान ने 31 साल छोटी है। सलमान खान बड़े पर्दे पर कई ख़ुद से उम्र में काफी छोटी एक्ट्रेसस के साथ काम कर चुके हैं। 

रश्मिका संग उम्र के अंतर पर क्या बोले सलमान खान?

हर बार सलमान खान पर सवाल उठते हैं कि वो ख़ुद से काफी छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग काम करते हैं। सालों से कई लोग एक्टर पर इस  बात को लेकर निशाना साधते रहे हैं।अब जब फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी बनी है, तो एक बार फिर से कुछ लोग एक्टर को उम्र के अंतर की वजह से निशाने पर ले रहे हैं। हालाकिं अब सलमान खान ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सलमान खान ने 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने और रश्मिका के बीच उम्र के अंतर पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। 

सलमान खान  ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा की - 'ये जब मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं ना तो उनको दिखाना पड़ता है कि भाई अभी तक है. तुम लोग बोल रहे हो कि 31 सालों का अतंर है हीरोइन और मुझमें. अरे जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के फादर को प्रॉब्लम नहीं है तो तुम्हें क्या प्रॉब्लम है. अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी स्टार हो जाएगी, वो सब भी काम करेंगे ना, मम्मी का परमिशन तो मिल जाएगा, हैना?

तो देखा आपने पहले तो सलमान खान ने पहले मीडिया को जवाब दिया हऔर फिर रश्मिका की फ्यूचर बेटी संग काम करने के लिए उनसे सवाल कर दिया , जिस पर रश्मिका शर्म से लाल हो जाती हैं

दिशा और पूजा हेगड़े संग भी कर चुके हैं काम !

बता दें कि सलमान खान अब तक अपने से कम उम्र की कई एक्ट्रेस संग रोमांस कर चुके हैं। जिनके साथ एक्टर की जोड़ी खूब जमी है। सलमान खान ने फिल्म किसी का भाई किसी जान में पूजा हेगड़े के साथ काम किया था जो कि एक्टर से पूरे 25 साल छोटी हैं। इसके अलाव फिल्म राधे में सलमान खान ने दिशा पाटनी के साथ काम किया था । जो की एक्टर से 27 साल छोटी हैं। 

क्यों ख़ास होने वाली है सिकंदर !

बता दें कि फिल्म सिकंदर को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। ईद के मौके पर सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज़ करने आ रहे हैं। हर साल ईद पर सलमान खान फैंस को अपनी फिल्म के ज़रिए ईदी देते हैं। सिकंदर में सलमान खान बेहद ही दमदार एक्शन सीन में नज़र आने वाले हैं। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में काम किया था ।और गजनी पहली 100 करोड़ी  फिल्म बनी थी । अब सलमान खान और A. R Murugadoss एक साथ धमाल मचाने आ रहे हैं। 

बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में साउथ एक्टर सत्यराज नेगेटिव रोल में नजर आएंगे हैं। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम रोल में नज़र आएंगी। इतनी ही नहीं फिल्म में प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी अहम रोल में नज़र आएंगे। वहीं इस फिल्म के ज़रिए पहली बार सलमान खान और रश्मिका की जोड़ी देखने को मिलेगी । 

किसी मिले इतने करोड़ 
बता दें कि सिकंदर को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आते ही रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें आई थी की सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। हालांकि इसे लेकर कोई पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन मीडिया के गलियारों में इस तरह की खबरें काफी वायरल हो रही है। मीडिया रिपोट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है की इस फिल्म के लिए रश्मिका को 10 करोड़ रुपये फ़ीस के तौर मिले हैं। वहीं काजल अग्रवाल को 3 करोड़ की फ़ीस मिलने की खबरें हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च को थियेटर्स पर ये फिल्म क्या कमाल करती है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement