SUNDAY 04 MAY 2025
Advertisement

Pushpa 2 Starcast Fees : Allu Arjun से लेकर Rashmika को जानिए किसको मिली कितनी Fees !

पुष्पा 2 पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है। फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही बड़ी बड़ी फ़िल्मों को धूल चटा दी है । पुष्पा 2 ने पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, ये फ़िल्म देश ही नहीं विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है। वहीं इस बीच में सुनने में आ रहा है की पुष्पा 2 के लिए फिल्म के स्टार्स ने अच्छी खासी रकम वसूल की है । अल्लु अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 के लिए तगड़ी फीस चार्ज की है। तो चलिए इंतदार। किस बात का बताते हैं आपको की पु्ष्पा 2 की स्टार कास्ट ने कितनी रकम चार्ज की है।

Pushpa 2 Starcast Fees : Allu Arjun से लेकर Rashmika को जानिए किसको मिली कितनी Fees !
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 थियेटर्स पर रिलीज हो गई है ।  पुष्पा 2 पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है। फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही बड़ी बड़ी फ़िल्मों को धूल चटा दी है । पुष्पा 2 ने पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, ये फ़िल्म देश ही नहीं विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है। वहीं इस बीच में सुनने में आ रहा है की पुष्पा 2 के लिए फिल्म के स्टार्स ने अच्छी खासी रकम वसूल की है । अल्लु अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 के लिए तगड़ी फीस चार्ज की है।  तो चलिए इंतदार। किस बात का बताते हैं आपको की पु्ष्पा 2 की  स्टार कास्ट ने कितनी रकम चार्ज की है। 

अल्लू अर्जुन : मीडिया रिपोट्स की माने तो अल्लू अर्जुन भारत के सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है की पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। इसी के साथ एक्टर भारतीय सिनेमा के highest paid actor बन गए हैं । इस मामले में अल्लू अर्जुन ने ना सिर्फ़ साउथ के बड़े बड़े एक्टर्स को मात दी है, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन ने सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज करने के मामले में सलमान ,शाहरुख़ और आमिर खान को भी मात दे दी है । यू कहें की अल्लू अर्जुन ने भारतीय सिनेमा के बड़े से बड़े धुरंधर को हरा दिया है। पुष्पा का क्रेज़ ही ऐसा है की मेकर्स एक्टर को बनती बड़ी रक़म देने के लिए तैयार हुए हैं। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में दमदार एकशन सीन्स किए हैं। इस बार पुष्पा फाइर नहीं है बल्कि वाइल्ड फायर है । 

रश्मिका मंदाना : पुष्पा 2 में अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीतने वाली रश्मिका यानि पुष्पा की श्रीवल्ली को भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है, रश्मिका ने भी इस फ़िल्म में अच्छा काम किया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की रश्मिका मंदाना ने इस फ़िल्म के लिए 10 करोड़ की मोटी रक़म वसूल की है,मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की रश्मिका साउथ की highest paid actress भी बन गई है । पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है । 

फहाद फासिल: पुष्पा 2 में फहाद फाजिल विलेन के रोल में नज़र आए हैं, इस फ़िल्म में उन्होंने भँवर सिंह का किरदार निभाया है। फ़िल्म में अल्लू  अर्जुन vs फहाद फाजिल देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की फहाद को इस फ़िल्म के लिए अच्छी खासी फ़ीस मिल रही है।ऐसा दावा किया जा रहा है की पुष्पा 2 के लिए फहाद ने 8 करोड़ की फ़ीस चार्ज की है । 

श्री लीला : पुष्पा 2 में आइटम नंबर का तड़का लगाने वाली श्री लीला को भी फ़िल्म में धमाकेदार डांस करने के लिए तगड़ी फ़ीस मिली है। मीडिया रिपोट्स की माने तो पुष्पा 2 के लिए श्री लाला को 2 करोड़ की रक़म मिली है।  

बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है की 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही 1000 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था । बता दें कि फ़िल्म का पहला पार्ट पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था। यही वजह है की मेकर्स पुष्पा 2 को लेकर काफ़ी exicted  दिख रहे हैं। पुष्पा 2 को लेकर गजब का क्रेज़ बना हुआ है। पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फ़िल्म है, जोकि रिलीज़ के बाद भी काफ़ी चर्चा में रहने वाली है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी, जबकि दुनिया भर में फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था।फ़िल्म ने ये आँकड़ा तब पार किया था। जब देशभर में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी। हिंदी बेल्ट में भी पुष्पा 2 को लेकर लोगों में अलग ही लवल का दीवानापन देखने को मिल रहा है ।फ़िल्म ने दो दिनों में ही लगभग 400 करोड़ की कमाई कर डाली है 

Tags

लेटेस्ट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement