CM Yogi पर तंज कसना Prakash को पड़ा भारी,लोगों ने सिखाया सबक !
बीजेपी से प्रकाश राज को इस कदर नफ़रत है की हर दूसरे दिन वो सोशल मीडिया के जरीए अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।जिसे सनातन धर्म से नफ़रत है वो अब महाकुंभ को लेकर सीएम योगी की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहा है। सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करने वाले, उसकी तुलना डेंगू से करने वाले प्रकाश राज को योगी आदित्यनाथ क्यों ही रास आएंगे। हिंदूत्व के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले यूपी के सीएम योगी से प्रकाश राज को परेशानी तो होगी ही।

महाकुंभ 2025 में काफी ज्यादा चर्चा में रहा, 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में जनता से लेकर वीवीआईपी तक लोगों ने महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई थी । बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों महाकुंभ पहुंची थी । प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए थे। महाकुंभ को लेकर कई लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो महाकुंभ के बहाने यूपी के सीएम योगी को निशाना बना रहे हैं। उन्ही में से एक फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज।
सीएम योगी पर प्रकाश राज ने कसा तंज !
बॉलीवुड और साउथ फ़िल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज, फ़िल्मों में विलेन बनते बनते रियल लाइफ़ में भी विलेन बन गए हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा ही मोदी विरोध में नफ़रत फैलाने वाले प्रकाश राज अब पर महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर निशाना साध रहे हैं।
बीजेपी से प्रकाश राज को इस कदर नफ़रत है की हर दूसरे दिन वो सोशल मीडिया के जरीए अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।जिसे सनातन धर्म से नफ़रत है वो अब महाकुंभ को लेकर सीएम योगी की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहा है। सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करने वाले, उसकी तुलना डेंगू से करने वाले प्रकाश राज को योगी आदित्यनाथ क्यों ही रास आएंगे। हिंदूत्व के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले यूपी के सीएम योगी से प्रकाश राज को परेशानी तो होगी ही।
कुछ लोग योगी सरकार पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में हताहतों की संख्या दबाने का आरोप लगा रहे हैं। योगी विरोधी सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि सीएम योगी के पास पास दर्शनार्थियों की संख्या तो है, लेकिन जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नहीं है। लगता है विरोधियों को महाकुंभ के success हज़म नहीं हो रही है। यही वजह है की योगी सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाजी कर आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं अब प्रकाश राज ने भी अपने एक्स अकाउंट पर सीएम योगी के ख़िलाफ़ बौखलाहट जाहिर की है। प्रकाश राज ने सतीश आचार्य नाम के एक cartoonist का पोस्ट को रीपोस्ट किया है। दरअसल सतीश आचार्य ने सीएम योगी का कार्टून बनाया है फोटो में सबसे ऊपर कुंभ नंबर्स लिखा है और सीएम योगी गुब्बारे फुलाते दिख रहे हैं।और उसपर लिखा है 66 करोड़। वहीं नींचे Stampede लिखा हुआ है।और इसमें भी सीएम योगी गुब्बारे फुलाते दिख रहे हैं।और उसपर लिखा है 30 ।
अब इसी cartoonist के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए प्रकाश राज ने सीएम योगी पर तंज सकके हुए लिखा - झूठ बोलो... बार-बार झूठ बोलो... ये धर्म को भी नहीं छोड़ते... #justasking
Jhoot bolo… baar baar jhoot bolo …… they don’t spare religion too … #justasking https://t.co/4Wd6mJv9xL
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 4, 2025
योगी से पंगा लेना प्रकाश राज को पड़ा भारी !
अब जिस तरह से प्रकाश राज ने सीएम योगी का अपमान किया है, वो लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर एक्टर के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Kyu itna bhadas nikalta rahta hai bhai, faltu jalil hone aate ho
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - कितना भी कार्टून बना लो. गुब्बारे फुला लो हंस लो, रो लो बुलडोज़र बाबा अभी है; 27 में फिर से आयेगा
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - झूठ बोलो… बार-बार झूठ बोलो… फिर जब कोई तुम्हारे झूठ पकड़ ले, तो खुद को 'सेक्युलर' घोषित कर दो! राम पर तंज कसो, हिंदुओं का मज़ाक उड़ाओ, मोदी की हर बात में प्रोपेगेंडा ढूंढो, लेकिन खुद का एजेंडा कभी मत एक्सपोज़ होने दो!
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Prakash Bhai, बॉलीवुड की स्क्रिप्ट में तो अभिनय ठीक था, लेकिन ट्विटर पर तुम्हारा नकली नैरेटिव अब पब्लिक समझ चुकी है!
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा की - Jo jhoota hai usko sab kuchh jhooth hi dikhega
वहीं एक और यूजर ने लिखा - कुंभ में जाए बिना ही देशद्रोही सनातन द्वेषी कुछ भी कहना चाहते हैं
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - आप खुलेआम बड़ी संख्या में लोगों की आस्था और भावनाओं पर हमला कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और श्री @myogiadityanath जी कृपया इस पर गौर करें।
इतना ही नही एक और यूजर ने लिखा - Aagaya bhikari khatora leke. Chal nikal
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Tum toh bolo hi mat. Yahi tumhare liye theek hi such a looser
तो देखा आपने प्रकाश राज को सीएम योगी आदित्यनाथ से पंगा लेना कितना भारी पड़ गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश ने सीएम योगी के ख़िलाफ़ बयान बाजी की हो,इससे पहले वो इस तरह की बयान बाजी करके ख़ुद को ट्रोल करवा चुके हैं।
वैसे महाकुंभ को लेकर कुछ दिनों पहले सिंगर विशाल ददलानी ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा था । हालांकि लोगों ने उन्हें जमकर सबक़ सिखाया था ।वहीं अब लोगों ने प्रकाश राज का इलाज कर दिया है।
Advertisement