FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

89 की उम्र में भी फिटनेस का जुनून! जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र

89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। सोशल मीडिया पर उनका जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिटनेस के लिए मेहनत करते नजर आ रहे हैं।

Created By: NMF News
15 Apr, 2025
02:19 PM
89 की उम्र में भी फिटनेस का जुनून! जिम में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र
अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी दमदार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आए।  

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, मैं आपका मनोरंजन करने और आपको प्रेरित करने के लिए हूं... आप सभी को ढेरों प्यार, खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत रहो।”

धर्मेंद्र का जोश बरकरार

वहीं, वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, "दोस्तों, मैंने एक्सरसाइज, फिजियोथेरेपी फिर से शुरू कर दी है। मुझे पता है, आप सभी मुझे यहां देखकर बहुत खुश होंगे।" सामने आए वीडियो में धर्मेंद्र एक्सरसाइज करते दिखे।

यह कोई पहली बार नहीं है, जब अभिनेता अपने प्रशंसकों को प्रेरित करते नजर आए। इससे पहले एक वीडियो में वह अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल के अंदर वाटर एरोबिक्स करते दिखे थे। अभिनेता का मानना है कि सेहत ऊपर वाले की दी हुई कृपा है। इसका हम सभी को ध्यान रखना चाहिए।

हाल ही में शेयर की गई एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “क्या हुआ, क्या सोच रहे हो? हर लम्हा एक चैलेंज है। धरम तुम दमदार हो, तुम अभी भी चैलेंज को दम देने का दम रखते हो।”

इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें 89 वर्षीय अभिनेता ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो प्रशंसक भावुक हो उठे थे। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है। जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है। हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों।”

धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की हालिया रिलीज एक्शन फिल्म 'जाट' के प्रमोशन में नजर आए थे। सोशल मीडिया पर अभिनेता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भांगड़ा करते नजर आए थे। एक्शन फिल्म में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में हैं।

Input : IANS

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement