Pahalgam Terror Attack: मुनव्वर फारूकी से लेकर हिना खान तक, TV Actors को आया भंयकर गुस्सा, बोले- दोषियों को खोजो और फांसी दो
पहलगाम आंतकी हमले को लेकर देशभर में इस कदर गुस्सा दिख रहा है कि लोग मोदी सरकार से इसके बदले जवाबी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना की कई वीडियो और फ़ोटोज़ वायरल हो रहे हैं जो दिल दहला देने वाले हैं. वहीं टीवी स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस आंतकी हमले की निंदा की है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है. आंतकियों ने एक बार फिर से कायरता की मिसाल पेश करते हुए सैलानियों को निशाना बनाया है. इस आंतकी हमले को लेकर देशभर में इस कदर गुस्सा दिख रहा है कि लोग मोदी सरकार से इसके बदले जवाबी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना की कई वीडियो और फ़ोटोज़ वायरल हो रहे हैं जो दिल दहला देने वाले हैं.
टीवी स्टार्स ने क्या कहा?
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं टीवी स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस आंतकी हमले की निंदा की है. जाने माने कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने पहलगाम आंतकी हमले की निंदा की है. कॉमेडियन ने कायरों के लिए फांसी मांग की है. मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कश्मीर की इस घटना को लेकर पोस्ट शेयर की है. इसकी के साथ उन्होंने लिखा कि “खोजो और फांसी दो”
वहीं कश्मीर से ताल्लुक़ रखने वाली हिना खान ने भी इस मामले पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए हार्ट ब्रेक वाली इमोजी शेयर की है. इसके साथ ही लिखा- “पहलगाम क्यों क्यों क्यों?”
इसके अलावा उतरन फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट ब्रेक वाली इमोजी शेयर की और इसके साथ पहलगाम लिखा.
वहीं टीवी एक्टर अली गोनी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि “पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मेरा दिल टूट गया. निर्दोष लोगों के खिलाफ ये बेवजह की हिंसा इस्लाम की शांति की शिक्षा के विपरीत है. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है. ऐसी बुराई के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है.”
वहीं अनुपमा फेम एक्टर सुधांशू पांडे ने भी इस हमले पर नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा की “आज जो पहलगाम में हुआ उसका बदला जरूरी है.”
वहीं पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए रुपाली गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि “पहलगाम अटैक में मासूम लोगों की जानें चली गई, उनके लिए मेरी प्रार्थना. ये दिल को तोड़ देने वाली खबर है.”
वहीं रामानंद सागर कि रामायण में सीता का किरदार निभा चुंकी दीपिका चिखलिया ने इस हमले की निंदा करते हुए लिखा कि “पहलगाम में जो हमला हुआ मैं उसकी कड़ी निंदा करती हूं. मासूमों की जान गई और उनके परिवार के लिए मेरा दिल रो रहा है”
इसके अलावा बिग बॉस फेम आसिम रियाज ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि “खूबसूरती की घाटी खौफनाक मंजर में बदल गई. आज रात कश्मीर रो रहा है, और हम भी आतंकवाद ने जिंदगियां, भविष्य और शांति छीन ली. मैं इस जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं और पीछे छूट गए लोगों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.”
इतने लोगों की हुई मौत!
बता दें कि इन सभी टीवी एक्टर्स समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले की निंदा की, साथ ही उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है. बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं.
Advertisement