'कश्मीर को भारत से कोई नहीं छीन सकता' – अर्जुन रामपाल का तीखा बयान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टर अर्जुन रामपाल ने कश्मीर पर दिया तीखा बयान. उन्होंने साफ कहा कि कश्मीर भारत का था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने आतंकियों और उनके समर्थकों को करारा जवाब दिया.

‘धर्म के नाम पर हत्या... ये कब रुकेगा?’
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है. ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए. शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए. हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. न्याय की जीत होनी चाहिए. आइए हम सब एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया. नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे. अब हम चुप नहीं रहेंगे.”
सिंगर श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती. उस खामोशी के बारे में जो अराजकता के बाद आई होगी. उन परिवारों के बारे में जिनकी दुनिया फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी. मेरे दिमाग में यही चल रहा है. यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि ऐसे सुंदर, शांतिपूर्ण स्थान पर भी लोगों की जान चली गई, जिनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी वे इसके शिकार बन गए. यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट है.”