Pahalgam हमले के बाद एक्शन में आई मोदी सरकार, फिल्म Abir Gulaal पर लगाया Ban!
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गु्स्सा है और इस माहौल को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज़ पर बैन लगाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अबीर गुलाल 9 मई को थियेटर्स में रिलीज़ होने वाली थी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए मोदी सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर अब भारत में पूरी तरह से रोक लगा दी है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गु्स्सा है और इस माहौल को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज़ पर बैन लगाने का फैसला लिया है.
सरकार ने अबीर गुलाल पर लगाया बैन!
बताया जा रहा है कि अबीर गुलाल 9 मई को थियेटर्स में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन जैसे ही फिल्म का टीजर सामने आया, इसका विरोध शुरु हो गया था. लोगों ने खुलकर इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी. सोशल मीडिया पर #boycott Abir Gulaal ट्रेंड करने लगा था. वहीं इस टेरर अटैक के बाद सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार “राष्ट्रीय सुरक्षा और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद बने माहौल को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने पहले ही इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी थी, लेकिन बढ़ते विरोध के चलते अब फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है, इतना ही नहीं फिल्म का रोमांटिक गाना इश्क को यूट्यूब चैनल से हटा लिया गया है, साथ ही ट्रेलर और गानों के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया गया है.
हमले पर फवाद और वाणी ने जताया दुख!
बता दें कि फिल्म के बहिष्कार के बीच वाणी कपूर और फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फवाद ख़ान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस हमले पर दुख जताते हुए लिखा कि “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और इलाज की प्रार्थना करते हैं.”
वहीं वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा कि “जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. बहुत दुखी हूं. तबाह हो गई हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं."
वाणी कपूर पर भड़के लोग!
वाणी और फवाद खान की ये स्टेटमेंट उनकी नई फिल्म अबीर गुलाल को लेकर बढ़ती आलोचना और बायकॉट के बीच आया था. हमले पर ख़ुद जताने के बाद भी सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. लोग फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे. फवाद खान के साथ साथ लोगों ने वाणी कपूर को भी ट्रोल किया था. लोगों का कहना है कि वाणी कपूर एक पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करने के लिए राजी कैसे हो गईं. सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस की जमकर लताड़ लगाई थी. किसी ने उन्हें अन फॉलो करने की बात कही तो किसी ने एक्ट्रेस से कहा आपको शर्मा आनी चाहिए.
अबीर गुलाल में नज़र आती ये स्टार कास्ट
बता दें कि अबीर गुलाल एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है. इसमें सरहद पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में सोनी राजदान, रिद्दी डोगरा, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और परमीत सेठ्ठी अहम किरदारों में दिखाई थे. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है. जबकि इसे Vivek B Agarwal ने प्रोड्यूस किया है.
पहले भी बॉयकॉट की बली चढ़ चुके हैं फवाद खान!
ये पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले वो 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. साल 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे. फिल्म की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था.
हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था. लेकिन पुलवामा हमले के बाद फिर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. वहीं अब सालों बाद फवाद खान बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे थे. लेकिन अब फिर से पाक एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया है.
MNS ने दी थी धमकी, विरोध हुआ तेज
फिल्म का विरोध इतना तेज था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने यहां तक कह दिया था, कि अगर फिल्म रिलीज हुई, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे में पहलगाम में हुई दिल दहला देने वाली आतंकी घटना ने इस विरोध को और बढ़ा दिया है. फिलहाल फिल्म को भारत में रिलीज होने की मंजूरी नहीं मिलेगी.
बता दें कि पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो दिल दहलाने वाली हैं. जिन्हें देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पूरा देश इस घटना से बेहद दुखी है और पीड़ित परिवार के लिए दुआ कर रहा है. बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस हमले पर बदले की मांग उठाई है. इस हमले के बाद अब ऐसा लग रहा है कि इसका असर सिनेमा पर भी देखने को मिल रहा है . यही वजह है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को सरकार ने बैन कर दिया है.
Advertisement