THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

पाकिस्तान की रेप पार्टी से Kareena का डांस हुआ वायरल, सच बाहर आते ही मच गया बवाल !

अब सवाल ये उठ रहा है की क्या वाकेई में करीना ने पाकिस्तान की रेव पार्टी में डांस किया है.अगर आप ये सोच रहे हैं कि वायरल हो रही ख़बर सच है तो आप ग़लत समझ रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो करीना कपूर खान की नहीं हैं.दरअसल इस रेव पार्टी में ख़ुद करीना नहीं बल्कि उनके एनिमेटेड अवतार को डांस करके हुए दिखाया गया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर करीना कपूर का एनिमेटेड वीडियो डांस करते हुए चलाया जा रहा है.

पाकिस्तान की रेप पार्टी से Kareena का डांस हुआ वायरल, सच बाहर आते ही मच गया बवाल !
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं.कभी वो अपनी फिल्में तो कभी अपने बयानों की वजह से खबरों में आ जाती हैं.वहीं इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.जिसमें बताया गया है कि करीना कपूर खान पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में डांस करती हुई नज़र आईं हैं. 

क्या पाकिस्तान की रेव पार्टी में करीना ने किया डांस !

अब सवाल ये उठ रहा है की क्या वाकेई में करीना ने पाकिस्तान की रेव पार्टी में डांस किया है.अगर आप ये सोच रहे हैं कि वायरल हो रही ख़बर सच है तो आप ग़लत समझ रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो करीना कपूर खान की नहीं हैं.दरअसल इस रेव पार्टी में ख़ुद करीना नहीं बल्कि उनके एनिमेटेड अवतार को डांस करके हुए दिखाया गया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर करीना कपूर का एनिमेटेड वीडियो डांस करते हुए चलाया जा रहा है. 

पाकिस्तान की हरकत से हिंदुस्तान में मचा बवाल!
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग भड़क गए.करीना के फैंस जमकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - No way…. This is an insult to our icon

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Abey bheekmango yeh sab kya kar rahe ho bey

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Yaar ye bebo ki tauheen kyun

वहीं एक और यूजर ने लिखा -Never do this again

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - So bad 

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Delete kr 

तो देखा आपने लोग किस कदर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. इसी के साथ ये भी साफ़ हो गया की करीना कपूर खान ने पाकिस्तान में रेव पार्टी में कोई डांस नहीं किया है।जिस तरह से पाकिस्तान ने करीना कपूर खान के एनिमेटेड वीडियो का इस्तेमाल किया है उस हरकत के बाद से हिंदुस्तान में पाकिस्तान को लेकर गुस्से का माहौल है.पाकिस्तान एक्ट्रेस की बिना इजाज़त के इस तरह उनके एनिमेटेड वीडियो इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

आईफा अवॉर्ड्स में दिखी ख़ास बॉन्ड ! 

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान तब चर्चा में आई थी.जब मार्च में वो जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स साल 2025 में शिरकत करने पहुंची थी.इस दौरान करीना कपूर खान और शाहिद कपूर को साथ में देख फैंस हैरान रह गए थे.सालों पहले ब्रेक अप के बाद ये पहली बार था जब दोनों फ्रेंडली अंदाज में मिले थे.सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी इनकी कुछ वीडियो भी वायरल हुईं थी. जिसमें दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी.

मोदी की तारीफ़ कर चर्चा में आईं करीना!
बता दें कि पिछले साल करीना तब चर्चा में आई थी.जब उन्होंने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी.दरअसल करीना कपूर खान,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,करिश्मा कपूर,नीतू कपूर,सैफ़ अली खान समेत कपूर परिवार के ज़्यादातर सदस्यों ने पीएम मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की और राज कपूर की 100 वी जयंती मनाने के लिए उन्हे ख़ास निमंत्रण भी दिया था.इस मुलाक़ात के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए थे.जिसमें एक्ट्रेस ना सिर्फ़ पीएम मोदी की तारीफ़ करती दिखाई दी थी.बल्कि प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाक़ात को यादगार बताते हुए इसे एक सपने के सच होने जैसा भी बताया था.

करीना कपूर खान ने कहा था - “मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं उनके साथ, हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ उनके बगल में बैठकर कुछ शब्द बोलूं। ये तो हमेशा मेरे मन में था कि एक बार ऐसा होना है जिंदगी में। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दादाजी के 100वें जन्मदिन पर ये मौका मिला मुझे। उनके साथ एक कमरे में बैठकर, हमारे पूरे परिवार के साथ उनके आस पास बैठना  मुझे लगता है कि उनकी जो ऊर्जा है, एक शांतिपूर्ण और सकारात्मक ऊर्जा है, वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।''

करीना का वर्क फ़्रंट !
बात करें करीना कपूर खान के वर्क फ़्रंट की तो आख़िर बार उन्हें अजय देवगन के साथ  दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई सिंघम अगेन में देखा गया था.इस फिल्म में अजय और करीना के अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रार्फ और अर्जुन कपूर अहम रोल में नज़र आए थे.वहीं अक्षय और रणवीर सिंह भी कैमियों रोल में दिखाई दिए थे.वहीं जल्द ही करीना फिल्म दायरा में दिखाई देने वाली हैं.इस फिल्म को मेघना गुलज़ार बना रही हैं. इस फिल्म में करीना बेहद ही दमदार रोल में दिखाई देंगी.इसके अलावा एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म तख्त में दिखाई देंगी.इतना ही नहीं जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ भी एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement