Kangana Ranaut - Javed Akhtar के बीच हुई सुलह, जानिए क्या है पूरी खबर
दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया था की जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस कर दिया था । लेकिन अब कंगना और जावेद के बीच सालों से चल रहा ये विवाद आख़िरकार सुलझ गया है। हाल ही में कंगना रनौत,जावेद अख़्तर की तरफ़ से दायर मानहानि केस के मामले में मुंबई की अदालत में पेश हुईं थी ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जाने माने लेखक जावेद अख़्तर के बीच सालों से झगड़ा चल रहा है,दोनों ही एक दूसरे से बात करना तो दूर एक दूसरे की तरफ़ देखते भी नहीं है। सालो से इनका झगड़ा गर्माया हुआ है। कंगना तो कई बार जावेद अख़्तर को सोशल मीडिया पर लताड़ भी लगा चुकी हैं।
जावेद ने कंगना पर किया था मानहानि का केस !
दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया था की जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस कर दिया था । लेकिन अब कंगना और जावेद के बीच सालों से चल रहा ये विवाद आख़िरकार सुलझ गया है। हाल ही में कंगना रनौत,जावेद अख़्तर की तरफ़ से दायर मानहानि केस के मामले में मुंबई की अदालत में पेश हुईं थी ।
अब कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख़्तर संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया की उनकी क़ानून लड़ाई खत्म हो गई हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया है की जावेद अख़्तर ने उनसे वादा किया है।
जावेद - कंगना में हुई सुलह !
बता दें कि कंगना ने जो इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है,उसमें वो जावेद अख़्तर के साथ नज़र आ रही हैं। दोनों साथ में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस स्टोरी को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा - 'आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े अपने कानूनी मामले को लेकर सुलह कर ली है. हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है. जावेद जी बेहद दयालु हैं और शानदार इंसान हैं. जावेद जी ने मुझसे वादा किया है कि वो मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखेंगे.'
दोनों के बीच क्यों हुआ था विवाद !
अब चलिए आपको बताते हैं की कंगना और जावेद अख़्तर के बीच ऐसा क्या विवाद हुआ था,जिसकी वजह से लेखक को एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज कराना पड़ा था । दरअसल बात कुछ ऐसी है की साल 2020 में जावेद अख्तर ने मुंबई की एक अदालत में कंगना के ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज किया था । उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे ।इसके बाद जावेद अख़्तर ने धारा 499 और 500 के तहत एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया गया था ।
कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था !
वहीं कंगना रनौत ने इस मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । हालांकि उनकी याचिका ख़ारिज कर दी गई थी । कंगना को बार बार कोर्ट से नोटिस भी भेजा रहा था, लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुँच रही थी ।हालांकि पिछले साल दोनों ने मध्यस्थता की इजाज़त मांगी थी, जिसके बाद दोनों ने आपसी बातचीत से इस मामले को सुलझा लिया है। अब दोनो के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है।
कंगना का वर्क फ्रंट !
बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो इस साल की शुरूआत में कंगना इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आई थी । इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था । फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी । लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉफ साबित हुई थी ।
Advertisement