THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'तनु वेड्स मनु 3' नहीं बल्कि अब माधवन के साथ कंगना कर रही एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, फोटो शेयर कर की घोषणा

कंगना ने माधवन के साथ फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की और लिखा कि 'Nothing is more delightful than being on a film set' यानी की फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ भी नहीं है। देखिए ये खबर

'तनु वेड्स मनु 3' नहीं बल्कि अब माधवन के साथ कंगना कर रही एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, फोटो शेयर कर की घोषणा

हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को दर्शकों का अच्चा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इधर अब कंगना नए फिल्म की शुटिंग में बिजी हो चुकीं हैं। उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आर माधवन के साथ फिल्म की घोषणा की है। कंगना ने फिल्म सेट से शूटिंग के पहले दिन को लेकर फोटो शेयर की, जिससे फैंस को लगा कि ये 'तनु वेड्स मनु 3' है। हालांकि, ये 'तनु वेड्स मनु 3' नहीं बल्कि एक पैन इंडिया साइको थ्रिलर फिल्म है। इसकी घोषणा कंगना ने 2023 में की थी। 


फिल्म की डीटेल

फोटो में बिना टाइटल वाले प्रोजेक्ट के लिए एक क्लैपरबोर्ड दिख रहा है, जिस पर लिखा है, '25 जनवरी, दिन... सीन नंबर: 25... शॉट 10... टेक 1।' इसी जानकारी के साथ, माधवन और कंगना दोनों के नाम भी लिखे गए हैं। फिर आगे लिखा है, 'प्रोडक्शन नंबर: 18. विजय की एक फिल्म, आर. रवींद्रन की फिल्म, डीओपी: नीरव शाह।'


इंस्टाग्राम पर कंगना का पोस्ट

यह एक पैन-इंडिया साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। जिसकी घोषणा कंगना ने दो साल पहले की थी। कंगना ने अपनी स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Nothing is more delightful than being on a film set' यानी की फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ भी नहीं है। 


कंगना ने फोटो शेयर कर की अनाउंसमेंट

बता दें कि साल 2023 में ही, कंगना रनौत ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोर्स्ट में प्रोडक्शन चेन्नई में शुरू होने की घोषणा की गई थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग शुरू की। बाकी जानकारी जल्दी आ रही है। फिलहाल इस बेहद एक्साइटिंग स्क्रिप्ट के लिए आपके सभी समर्थन और आशीर्वाद की जरूरत है।'


'तनु वेड्स मनु 3' पर माधवन ने की बात

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में माधवन ने कंगना के साथ 'तनु वेड्स मनु 3' को लेकर अफवाहों पर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी है और ये भी बताया था कि फिल्म में उनकी जगह किसी और ने ले ली होगी। माधवन ने कहा, 'मैं इस बारे में कितना भी बात कर लूं, मुझे कोई अंदाजा नहीं है उस फिल्म के बारे में।'

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement