‘जाट’ के कलेक्शन में गिरावट, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पकड़ी रफ्तार – जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सनी देओल की 'जाट' की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है, जबकि अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' steady कलेक्शन कर रही है. जानें दोनों फिल्मों का अब तक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ज़ोरदार रही है. जहां सनी देओल की 'जाट' को शुरुआती दिनों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, वहीं अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' भी steady कमाई कर रही है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई.
‘जाट’ की कमाई में गिरावट
सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी. शुरुआती वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई की, लेकिन अब इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है.
• दूसरे सोमवार को कमाई: 2 करोड़ रुपये
• अब तक की कुल कमाई: 76.40 करोड़ रुपये
फिल्म ने रिलीज के बाद इस सोमवार को अब तक की सबसे कम कमाई की है, जो फिल्म की ग्रोथ के लिए चिंता का विषय हो सकता है.
‘केसरी चैप्टर 2’ की पकड़ बनी हुई है
वहीं दूसरी ओर, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इसकी कमाई steady बनी हुई है.
• पहले सोमवार की कमाई: 4.50 करोड़ रुपये
• अब तक की कुल कमाई: 34 करोड़ रुपये
• फिल्म को रिलीज़ हुए: 4 दिन
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अक्षय की फिल्म ने सोमवार को भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया, जो कि एक पॉजिटिव साइन माना जा सकता है.
फाइनल आंकड़ों का इंतज़ार
दोनों फिल्मों के ये कलेक्शन early estimates हैं और फाइनल आंकड़े थोड़ा अलग हो सकते हैं. लेकिन इतना साफ है कि ‘जाट’ की ग्रोथ अब थमने लगी है, जबकि ‘केसरी चैप्टर 2’ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म टिकती है और कौन गिरती है. क्या सनी देओल की 'जाट' फिर से उछाल ले पाएगी या अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' उसे पछाड़ देगी?
Advertisement