IIFA Awards 2025 Winners List: Kartik Aryan बने बेस्ट एक्टर तो Nitanshi Goel बनी बेस्ट एक्ट्रेस, Laapataa Ladies का बजा ढंका !
वहीं 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स मेन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया था । इस दिन बड़े पर्दे के स्टार्स को आईफा अवॉर्ड से नवाजा जाएगा गया था ।आख़िर किसके हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी और किसे मिला एक्ट्रेस का अवॉर्ड्स। वहीं किसके हाथ लगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी और कौन बना बड़े पर्दे का बेस्ट डायरेक्टर।चलिए बताते हैं आपको आईफा अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट ।

हर साल सभी को आईफा अवॉर्ड्स का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है। सालों से ये अवॉर्ड विदेशी धरती पर हो रहा था। हालांकि इस बार आईफा अवॉर्ड्स इंडिया में हुआ। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर मे आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया।
आईफा अवॉर्ड्स का धमाकेदार आग़ाज़ शुरू !
8 मार्च से 9 मार्च यानि दो दिन जयपुर में स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला था। 8 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में डिजिटल अवॉर्ड्स के Winners का ऐलान किया गया था। पहले दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि ओटीटी पर धमाल मचाने वाले स्टार्स और वेब सीरीज़ , वेब फिल्में और स्टार्स को अवॉर्ड्स से नवाजा गया था ।
आईफा अवॉर्ड्स मेन अवॉर्ड्स का ऐलान !
वहीं 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स मेन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया था । इस दिन बड़े पर्दे के स्टार्स को आईफा अवॉर्ड से नवाजा जाएगा गया था ।आख़िर किसके हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी और किसे मिला एक्ट्रेस का अवॉर्ड्स। वहीं किसके हाथ लगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी और कौन बना बड़े पर्दे का बेस्ट डायरेक्टर।चलिए बताते हैं आपको आईफा अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट ।
आईफा अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट लीड एक्ट्रेस (फीमेल)- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट लीड एक्टर (मेल)- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- जानकी बोदीवाला (शैतान)
बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (Kill)
बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांता (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) - बिपलाब गोस्वामी (लापता लेडीज)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन
बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - राम संपत (लापता देवियों)
बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर - आर्टिकल 370
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज का गाना सजनी)
बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (धारा 370 का दुआ)
बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 का अमी जे तोमर 3.0)
बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे - (किल)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई - लापता लेडीज
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद - किल
बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीज़र (बैड न्यूज का तौबा तौबा)
बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स - भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन - करण जौहर ने किया होस्ट !
बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स किरण राव की फिल्म लापता लेडीज़ को मिले हैं। इस फिल्म ने 10 आईफा अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं इस बार कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने इस ग्रैंड अवॉर्ड नाइट को होस्ट किया था।जिन्होंने सभी को काफी एंटरटेन किया था । वहीं, शाहरुख खान, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे कई बड़े सितारे इस समारोह में शिरकत करने जयपुर पहुंचे थे। इतना ही नहीं कई बड़ी हस्तियों ने आईफा में परफ़ॉर्म भी किया था ।
डिजिटल अवॉर्ड्स में इन स्टार्स का कब्जा !
वहीं बात करें डीजिटल दुनिया की तो डीजिटल दुनिया में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जहां विक्रांत मैसी को मिला तो वहीं कृति सेनॉन को बेस्ट एक्ट्रेस का मिला था । इसके अलावा डिजिटल दुनिया में चमकीला को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया था और Imtiaz Alia को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड्स मिला था ।
Advertisement