THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'मुझे मुस्लिम होने पर शर्म…', पहलगाम हमले पर Salim Merchant के बयान पर भड़के लोग, बोले- ज्ञान देना बंद करो

सलीम मर्चेंट ने इस मामले पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है. सिंगर ने अपनी इस वीडियो में कई पहलुओं पर बात की. सिंगर ने वीडियो में ये बताने की कोशिश की है, जिन्होंने इस आंतकी हमले को अंजाम दिया है वो मुस्लिम नहीं बल्कि आतंकवादी है. सिंगर ने ये भी बताया है कि इस्लाम ये सब नहीं सिखाता है.

'मुझे मुस्लिम होने पर शर्म…', पहलगाम हमले पर Salim Merchant के बयान पर भड़के लोग, बोले- ज्ञान देना बंद करो
22 अप्रेल 2025, जब पहलगाम में कई मासूमों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. आतंकियों ने एक बार फिर से कायरता की मिसाल पेश करते हुए सैलानियों को निशाना बनाया है. वहीं इस आतंकी हमले ने बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है और अब उन्हें ख़ुद के मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है. 

गुस्से में देश की जनता!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. आम लोगों की तरह बॉलीवुड भी इस दुखद घटना से गमगीन है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है. हमले को लेकर देशभर में इस कदर गुस्सा दिख रहा है कि लोग मोदी सरकार से इसके बदले जवाबी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना की कई वीडियो और फ़ोटोज़ वायरल हो रहे हैं जो दिल दहला देने वाले हैं. 

‘मुझे मुस्लिम होने पर आ रही शर्म’ 

वहीं इस बीच सलीम मर्चेंट ने इस मामले पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है. सिंगर ने अपनी इस वीडियो में कई पहलुओं पर बात की. सिंगर ने वीडियो में ये बताने की कोशिश की है, जिन्होंने इस आंतकी हमले को अंजाम दिया है वो मुस्लिम नहीं बल्कि आतंकवादी है. सिंगर ने ये भी बताया है कि इस्लाम ये सब नहीं सिखाता है. 

सलीम मर्चेंट ने वीडियो शेयर कर कहा कि “पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई वो इसलिए हुई की वो हिंदू हैं मुस्लिम नहीं ? क्या ये हत्यारे मुस्लिम हैं ? नहीं ये आतंकवादी हैं. क्योंकि इस्लाम यह सब नहीं सिखाता है. इस्लाम कहता है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं. मुझे मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया. सिर्फ इसलिए की वो हिंदू हैं. कब खत्म होगा ये सब.”

सिंगर ने आगे कहा कि “कश्मीर के जो रहने वाले हैं जो पिछले तीन साल से चैन से जी रहे थे उनकी जिंदगी में फिर से वही तूफान. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे मैं अपना गम और गुस्सा जाहिर करूं. मैं अपना माथा टेक कर दुआ करता हूं कि जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है ईश्वर उनके परिवार वालों को शक्ति दे और समृद्धि दे ओम शांति.”

सलीम मर्चेंट की बात से सहमत नहीं लोग!

अब सलीम मर्चेंट के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और लोग उनकी बात से सहमत नहीं दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि Not muslim but why always Muslim

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि Can't agree with u sir.... really sorry...but they killed asking the guys religion...

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि - Sorry sir not agree with you  because Muslim hi Terrorist kyun hai phir  kabhi koi hindu terrorist dekha aapne aaj tak

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि -Muslim hi hain bhai........wo bhi wahi quran padh rhe hain.....aur tumse thodi zyada

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Ho gya sir aaj tk jisne mara wo muslim the jinko mara gya wo hindu h aaj tk koi aatankwaadi hindu nhi nikala qki hindu log ke khoon m ye nhi h ki kisi bhi masoom logo ki jaan le le m kabhi bhi kisi bhi muslim pr bharosa nhi kr sakti apki family hoti tb aap bolte ki wo sab muslim the aap ghyaan mt do ab badala liya jayega

नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है और अब सलीम मर्चेंट ने लोगों को ज्ञान देन की कोशिश की तो लोगों ने उन्हें ही समझा दिया और कह दिया अब बदला लिया जाएगा.

हमले से गुस्से में बॉलीवुड!
बता दें कि संजय दत्त, अक्षय कुमार, सनी देओल, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, और प्रियंका चोपड़ा, समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस आंतकी हमले की निंदा की है. इन सभी स्टार्स  ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement