THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

गौहर खान दोबारा बनने जा रही हैं मां, पति ज़ैद दरबार के साथ शेयर की खुशखबरी

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान एक बार फिर मां बनने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक खूबसूरत वीडियो के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी दी। ज़ैद दरबार और बेटे ज़ेहान के साथ फिर आएगी नई खुशी।

गौहर खान दोबारा बनने जा रही हैं मां, पति ज़ैद दरबार के साथ शेयर की खुशखबरी
बिग बॉस 7 की विनर और जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। गौहर और उनके पति जायद दरबार ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से वीडियो के ज़रिए अपने दूसरे बच्चे के आने की खबर फैंस के साथ शेयर की। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही कपल को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार और दुआएं मिल रही हैं।

इंस्टाग्राम वीडियो में दी खुशखबरी

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा –
"बिस्मिल्लाह!! आप सभी की दुआओं और प्यार की ज़रूरत है। प्यार फैलाइए और दुनिया को नचाइए। #GazaBaby2"
इस कैप्शन के साथ गौहर ने अपने परिवार में नए मेहमान के आने की खबर को खास अंदाज़ में शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

फैंस और सेलेब्स दे रहे हैं बधाइयां

गौहर और जायद की इस बड़ी खुशखबरी पर न सिर्फ फैंस बल्कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। सभी ने कपल को ढेर सारा प्यार, दुआएं और आने वाले नए मेहमान के लिए बधाई दी है।

बता दें गौहर खान और जायद दरबार की लव स्टोरी काफी चर्चित रही है। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और फिर मई 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे। कपल के बेटे का नाम ज़ेहान (Zehaan) है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो गौहर अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।गौहर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा भी दिसंबर 2022 में की थी।


फैमिली में फिर से खुशियों की दस्तक

अब जब गौहर और जायद अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारियों में हैं, तो उनके चाहने वालों की खुशी भी दोगुनी हो गई है। फैंस अब ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि ज़ेहान को भाई मिलेगा या बहन।
खैर गौहर की पोस्ट से साफ है कि वो इस नई शुरुआत को लेकर बेहद इमोशनल और एक्साइटेड हैं। उनकी पोस्ट में लिखी लाइन “बिस्मिल्लाह!! Need your prayers and love” दर्शाती है कि वो अपने फैंस और शुभचिंतकों से दिल से जुड़ी हैं और हर नई शुरुआत पर उनका आशीर्वाद चाहती हैं।

ये खबर हर उस शख्स के लिए है जो गौहर और जायद को फॉलो करता है और उनके इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनना चाहता है। अब इंतज़ार है नए मेहमान की झलक का, जो जल्द ही इस प्यारे परिवार की खुशियों को और बढ़ा देगा।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement