THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग, मचा हड़कंप

धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद शूटिंग को रोकना पड़ा और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, आग को समय रहते बुझा लिया गया, लेकिन इस घटना ने सभी को चिंतित कर दिया।

Created By: NMF News
20 Apr, 2025
04:16 PM
धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग, मचा हड़कंप
 निर्देशक-अभिनेता धनुष की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'इडली कढ़ाई' के सेट पर आग लग गई है. जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण लगी आग एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही.‘इडली कढ़ाई’ में धनुष दोहरी भूमिका में हैं, उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन की भी कमान संभाल रखी है. फिल्म की शूटिंग थेनी जिले के अंडीपट्टी में हुई थी। इसके लिए फिल्म क्रू ने नया सेट बनाया था। इस सेट पर 20 दिनों से अधिक समय तक शूटिंग चली.

आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों की सफलता

जानकारी के अनुसार, सेट पर आग अचानक लग गई.बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग एक घंटे तक सुलगती रही. दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे.अच्छी बात यह रही कि किसी के जलने या जख्मी होने की खबर नहीं है.
सूत्रों के अनुसार, जिस समय शूटिंग सेट पर आग लगी, वहां कोई नहीं था. कॉलीवुड के स्टार हीरो धनुष के निर्देशन में सजी ये चौथी फिल्म है. धनुष और आकाश भास्करन डॉन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. नित्या मेनन इनके अपोजिट काम कर रही हैं.

इन मुख्य किरदारों के अलावा अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण भी मूवी में हैं. जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीतबद्ध इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से जारी थी.

सूत्रों का कहना है कि अरुण विजय 'इडली कढ़ाई' में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और धनुष और अरुण विजय के बीच आमना-सामना रोमांचक होगा. निर्माताओं ने यह भी पुष्टि की है कि शालिनी पांडे फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

फिल्म की रिलीज डेट

'इडली कढ़ाई' के निर्माताओं ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट ऐलान की थी. फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'एक्स' हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से दुनिया भर में बड़े पर्दे पर इडली कढ़ाई आ रही है!"

निर्माता आकाश भास्करन की डॉन पिक्चर्स वंडरबार फिल्म्स के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रही है. निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि फिल्म इस साल 10 अप्रैल को दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी. हालांकि, बाद में इसे स्थगित करने का फैसला किया था.

Input : IANS

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement