Salman की Sikander का Teaser देख Fans हुए गद -गद, बोले - ये फिल्म Blockbuster…
बता दें कि सिकंदर के टीजर ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फ़िल्म के टीज़र में जिस तरह से सलमान खान dialogue बोलकर एंट्री करते हैं और दुश्मनों की वाट लगाते हैं, उसे देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कोई कह रहा है की ये फ़िल्म 2000 करोड़ का कारोबार करेगी तो किसी ने कह दिया है की सिकंदर साल 2025 की सबसे बड़ी blockbuster फ़िल्म साबित होगी।

सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मुड़ने की देर है। ये Dialoge है सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर का। जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैंस काफ़ी टाइम से सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे, अब फाइनली सलमान खान के जन्मदिन के मौक़े पर सिकंदर का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जो की लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।
बता दें कि सिकंदर के टीजर ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फ़िल्म के टीज़र में जिस तरह से सलमान खान dialogue बोलकर एंट्री करते हैं और दुश्मनों की वाट लगाते हैं, उसे देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कोई कह रहा है की ये फ़िल्म 2000 करोड़ का कारोबार करेगी तो किसी ने कह दिया है की सिकंदर साल 2025 की सबसे बड़ी blockbuster फ़िल्म साबित होगी।
तो देखा आपने लोग सिकंदर का टीज़र देखकर जमकर उसकी तारीफ़ कर रहे हैं। बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss सलमान खान को डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, ईद 2025 के मौक़े पर रिलीज़ किया जाएगा |
सलमान के साथ इस फ़िल्म में रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आएँगी । वहीं फ़िल्म में इनके अलावा काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी अहम रोल नज़र आएँगे । सलमान खान के फैंस सिकंदर को लेकर सातवें आसमान पर पहुँच गए हैं | सोशल मीडिया पर फैंस की ख़ुशी का ठीकाना ही नहीं है।साजिद नाडियाडवाला के production में बनी इस फिल्म को भारी भरकम बजट से बनाया गया है।
बता दें की बीते कुछ सालों से सलमान ख़ान की फ़िल्में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही हैं। साल 2023 में एक्टर की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी, ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्ल़ॉफ साबित हुई थी। इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें थी,लेकिन ये फ़िल्म लोगों की उम्मीदों को खरी नहीं उतर पाई । इसके बाद साल 2023 में दीवाली के मौके पर एक्टर की फ़िल्म टाइगर 3 रिलीज़ हुई थी। 300 करोड़ के बजट में बनी ये फ़िल्म कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई थी । वहीं साल 2024 में एक्टर की कोई फ़िल्म रिलीज़ हुई । ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की सिकंदर के ज़रिए सलमान खान बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकते हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सलमान की ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं ।
Advertisement