चलने-फिरने में दिक्कत के बाद धर्मेंद्र ने शुरू किया फिजियो सेशन, वीडियो वायरल
धर्मेंद्र को हाल ही में चलने-फिरने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने फिजियोथेरेपी सेशन शुरू किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिया.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन उनका जज़्बा और ज़िंदादिली आज भी युवाओं को प्रेरणा देती है. 89 साल की उम्र में भी वो न केवल एक्टिव हैं, बल्कि खुद को फिट रखने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं – फिर चाहे वो योग हो, एक्सरसाइज़ या अब फिजियोथेरेपी.
फिजियोथेरेपी सेशन की झलक शेयर की
हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फिजियोथेरेपी सेशन लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें एक बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके फिजियोथेरेपिस्ट उनके पैर की स्ट्रेचिंग में मदद कर रहे हैं. वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा –
“दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और भगवान की कृपा से मैं फिट रहने के लिए मेहनत कर रहा हूं। योग, एक्सरसाइज और अब फिजियोथेरेपी... मैं अपने प्यारे फिजियोथेरेपिस्ट अमित कोहली का आभारी हूं। सबको प्यार… ध्यान रखें.”
वीडियो को महज कुछ घंटों में हजारों लाइक्स और प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं.फैंस उनकी एनर्जी और जज़्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं.धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल ने भी वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट करके अपना प्यार जताया.
कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी आंख पर पट्टी नजर आ रही थी. इसको लेकर फैंस चिंतित हो गए थे. हालांकि, बेटे सनी देओल ने जल्द ही बयान देकर सभी को आश्वस्त किया कि “पापा बिल्कुल ठीक हैं, बस मोतियाबिंद का एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था.”
बता दें धर्मेंद्र आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे, जिसमें उनका शबाना आज़मी के साथ किया गया किस सीन खूब चर्चा में रहा. इसके अलावा वो शाहिद कपूर और कृति सेनन की एक फिल्म में भी दिखाई दिए हैं.
89 की उम्र में भी धर्मेंद्र जिस तरह से फिटनेस के प्रति जागरूक हैं, वो नई पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.
Advertisement