FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Sonu Nigam पर भीड़ ने कॉन्सर्ट में फेंकी बोलतें और पत्थर? सिंगर ने बताया सच

बता दें कि सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उन पर वेप फेंका गया था जो उनकी टीन के एक सदस्य को लगा और वो घायल हो गया। सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने DTU यानि दिल्ली के टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में हुई घटना का सारा सच फैंस को बताया है।

Sonu Nigam पर भीड़ ने कॉन्सर्ट में फेंकी बोलतें और पत्थर? सिंगर ने बताया सच
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम आए दिन विवादों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। बीते कई दिनों से विवादों के साथ उनका गहरा नाता देखने को मिल रहा है। अब सिंगर को लेकर एक और विवाद हो गया है। 

क्या सोनू निगम पर बोलतें और पत्थर फेंके गए?

दरअसल हाल ही में सोनू निगम ने दिल्ली के टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लाइव परफॉमेंस दी थी । जिस पर विवाद हो गया है। मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा था कि इस कॉनसर्ट में सोनू निगम पर बोलतें और पत्थर फेंके गए । लेकिन अब सिंगर ने ख़ुद सामने आकर इन रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच भी बता दिया है की आख़िर  दिल्ली के टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लाइव परफॉमेंस के दौरान ऐसा क्या हुआ था ।जो की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उन पर वेप फेंका गया था जो उनकी टीन के एक सदस्य को लगा और वो घायल हो गया। सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने DTU यानि दिल्ली के टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में हुई घटना का सारा सच फैंस को बताया है। 

सोनू निगम ने बताया सारा सच !

सोनू निगम ने पत्थरबाजी की खबरों को झूठा बताते हुए अपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा - 'दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में मेरे शो में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है और ना ही किसी ने बोतलें फेंककर मारी हैं, स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका जो सुभांकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया. मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा, उसके बाद स्टेज पर केवल एक ही चीज फेंकी गई, वह थी पूकी बैंड, जो वास्तव में पूकी था'.


सोनू निगम ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज !

बता दें कि ये पहली नहीं है जब सोनू निगम इस तरह से विवादों में फंसे हो।इससे पहले आईफा अवॉर्ड ना मिलने भी सिंगर ने सोशल मीडिया पर गुस्सा ज़ाहिर किया था ।दरअसल कुछ दिनों पहले जयपुर में आईफा अवॉर्डस् का इवेंट हुआ था । इस इवेंट में बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड Zubin Nautiyal को मिला था । सोनू  निगम को और उनके फैंस को उम्मीद थी की  ये अवॉर्ड उन्हे मिलेगा, लेकिन आईफा का नॉमिनेशन हुआ तो हर कोई हैरान रह गया । क्योंकि सोनू निगम को गाने मेरे ढोलना 3.0 के लिए अवॉर्ड तो छोड़िए नॉमिनेशन तक नहीं मिला है। 

इसी को लेकर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके IIFA पर तंज कसा था । साथ ही सिंगर ने राजस्थान सरकार पर ही तंज कसा दिया । सोनू निगम ने  इंस्टा पोस्ट पर अपना गाना भोला भाला था सीधा साधा था, लगाते हुए सोनू निगम ने एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें इस साल के नॉमिनीज थे। इस लिस्ट में अरिजीत सिंह, करण ओजला , बादशाह, दिलजीत दोसांझ और जुबिन नौटियाल जैसे सिंगर्स का नाम शामिल था, लेकिन सोनू निगम का नाम  लिस्ट से ग़ायब था । पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में सोनू निगम ने लिखा - ”धन्यवाद IIFA… आखिरकार आप राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के प्रति जवाबदेह थे। ? ”

बताते चलें सोनू निगम बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं, उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बढ़कर एक गाने गए हैं, इतना ही नहीं वो कई बड़े बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। सोनू निगम कई रिएलिटी शोज़ भी जज कर चुके हैं। हालांकि सिंगर काफी दिनों से विवादों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। वैसे जिस तरह से सोनू निगम ने फैंस को सारा सच बताया है।उसने सभी को हैरान कर दिया है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement