Bhool Bhulaiyaa 3 : 'मंजुलिका' बनकर माधुरी दीक्षित देंगी विद्या बालन को कड़ी टक्कर
माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के बीच जोरदार आमना-सामना: 'भूल भुलैया 3' में दोनों अदाकाराओं का मुकाबला देखने को मिलेगा। ये टक्कर दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगी!

इस बीच कार्तिक और विद्या लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे। उनका एपिसोड आज (शुक्रवार) प्रसारित होगा। एपिसोड के कई प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसे लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
अनीस बज्मी की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं।
फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को जयपुर में लॉन्च किया गया था। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Input -IANS