THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

‘मुस्लिम होने के नाते हिंदुओं से माफी मांगती हूं' पहलगाम हमले के बाद गुस्से में हिना खान, बोलीं- इसका बदला लेंगे

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहलगाम हमले को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम होने के नाते सभी हिंदुओं और भारतीयों से इसके लिए माफी मांगी है. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि इस घटना का असर उनकी मानसिक सेहत पर पड़ा है. हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि संवेदनाएं, काला दिन, नम आंखें. निंदा, करुणा की पुकार. अगर हम हकीकत को स्वीकार करने में फेल होते हैं, तो कुछ भी मायने नहीं रखता.

‘मुस्लिम होने के नाते हिंदुओं से माफी मांगती हूं'  पहलगाम हमले के बाद गुस्से में हिना खान, बोलीं- इसका बदला लेंगे
22 अप्रेल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ उसे लोग नहीं भूला पा रहे हैं. आतंकियों ने जिस तरह से कायरता दिखकर मासूमों की जान ली है, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. घाटी में घूमने गए पर्यटकों से आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछा और हिंदू बताने पर उन्होंने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस आंतकी हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. हर किसी में इस हमले के बाद गुस्सा और उबाल देखने को मिल रहा है. 

हमले पर क्या बोल गईं हिना खान!

वहीं अब टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहलगाम हमले को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम होने के नाते सभी हिंदुओं और भारतीयों से इसके लिए माफी मांगी है. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि इस घटना का असर उनकी मानसिक सेहत पर पड़ा है. हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि  “संवेदनाएं, काला दिन, नम आंखें. निंदा, करुणा की पुकार. अगर हम हकीकत को स्वीकार करने में फेल होते हैं, तो कुछ भी मायने नहीं रखता. अगर हम स्वीकार नहीं करते कि वास्तव में क्या हुआ, खासकर मुस्लिम होने के नाते तो बाकी सिर्फ सब बातें ही होंगी. साधारण बातें.. कुछ ट्वीट और बस.. जिस तरह से यह हमला बेरहम अमानवीय दिमाग वाले आतंकवादियों द्वारा किया गया, जो मुसलमान होने का दावा करते हैं, वह भयावह है.”

‘मुस्लिम होने के नाते माफी मांगती हूं’

हिना खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि “एक मुसलमान होने के नाते मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और अपने साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है. एक भारतीय के रूप में दिल टूट गया है. एक मुसलमान होने के नाते मेरा दिल टूट गया है. पहलगाम में जो हुआ, मैं उसे भूल नहीं सकती. इसने मुझे और मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया.”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “लेकिन यह मेरे बारे में नहीं है और यह मेरा दर्द नहीं है. यह उन सभी का दर्द है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. ये वह दर्द है जो हर भारतीय महसूस कर रहा है. मैं उनकी शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं उन आत्माओं के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जिन्हें हमने खो दिया है. मैं इसकी निंदा करती हूं. मैं इसे अस्वीकार करती हूं और मैं उन लोगों से नफरत करती हूं, जिन्होंने ऐसा किया.”

‘मैं कुछ मुसलमानों के कृत्य से शर्मिंदा हूं’

हिना ने पोस्ट में आगे लिखा कि “जिन्होंने ऐसा किया वे किसी भी धर्म को मान सकते हैं. वे मेरे लिए इंसान नहीं हैं. मैं कुछ मुसलमानों के कृत्य से शर्मिंदा हूं. मैं अपने साथी भारतीयों से प्रार्थना करती हूं कि वे हम सभी को अलग-थलग न करें. हम सभी जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं. अगर हम एक-दूसरे से लड़ने लगे तो हम वही करेंगे जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें विभाजित करना, हमें लड़ते रखना और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए. एक भारतीय के रूप में, मैं अपने राष्ट्र, हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हूं. मैं अपने देश का समर्थन करती हूं. मैं बिना शर्त इसका बदला लेने के अपने देश के संकल्प का समर्थन करूंगी. कोई बहाना नहीं, कोई सवाल नहीं.”
‘मुझे मुस्लिम होने पर आ रही शर्म’ 
बता दें कि हिना खान से पहले जाने माने सिंगर सलीम मर्चेंट ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा थी की उन्हें मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर आंतकी हमले पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई वो इसलिए हुई की वो हिंदू हैं मुस्लिम नहीं ? क्या ये हत्यारे मुस्लिम हैं ? नहीं ये आतंकवादी हैं. क्योंकि इस्लाम यह सब नहीं सिखाता है. इस्लाम कहता है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं. मुझे मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया. सिर्फ इसलिए की वो हिंदू हैं. कब खत्म होगा ये सब.”

सिंगर ने आगे कहा कि “कश्मीर के जो रहने वाले हैं जो पिछले तीन साल से चैन से जी रहे थे उनकी जिंदगी में फिर से वही तूफान. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे मैं अपना गम और गुस्सा जाहिर करूं. मैं अपना माथा टेक कर दुआ करता हूं कि जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है ईश्वर उनके परिवार वालों को शक्ति दे और समृद्धि दे ओम शांति.”
नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.

हमले से गुस्से में बॉलीवुड!
बता दें कि संजय दत्त, अक्षय कुमार, सनी देओल, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, और प्रियंका चोपड़ा, समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस आंतकी हमले की निंदा की है. इन सभी स्टार्स  ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement