Eid से पहले Salman ने श्रीराम और हनुमान को किया याद, चिढ़ जाएंगे कट्टरपंथी मुसलमान !
सलमान खान यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करते ही रहते हैं। वहीं अब सलमान खान ने अपने X पर कुछ फोटो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन सलमान की इन तस्वीरों से ज्यादा उन्होंने जो घड़ी पहनी है उसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने अपने हाथ में ऑरेन्ज कलर के पट्टे वाली एक घड़ी पहनी है,जिसका डायल राम मंदिर की थीम पर बना है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के ज़रिए खबरों में बने रहते हैं। वहीं ईद से पहले सलमान खान को प्रभू श्रीराम और हनुमान याद आ गए हैं।
सलमान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन वाली घड़ी !
सलमान खान यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करते ही रहते हैं। वहीं अब सलमान खान ने अपने X पर कुछ फोटो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन सलमान की इन तस्वीरों से ज्यादा उन्होंने जो घड़ी पहनी है उसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने अपने हाथ में ऑरेन्ज कलर के पट्टे वाली एक घड़ी पनी है,जिसका डायल राम मंदिर की थीम पर बना है।
इस घड़ी के डायल को जब आप देखेंगे , तो उसमें प्रभु श्रीराम की छोटी सी तस्वीर है। उनके चरणों में हनुमान जी को बैठे दिखाया गया है। इसके दूसरी तरफ़ घड़ी के डायल में अयोध्या में बने राम मंदिर की छोटी सी आकृति भी बनाई गई है।डायल के बाहरी हिस्से पर सफेद रंग से जय श्रीराम लिखा है।
सलमान ने पहनी 34 लाख रूपये की घड़ी !
जितनी सुंदर ये घड़ी है उससे कहीं ज्यादा इसकी क़ीमत है। बताया जा रहा है की सलमान खान की इस घड़ी की क़ीमत 34 लाख रूपये है। बता दें कि सलमान ने 34 लाख रूपये की राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा - इस ईद पर मिलते हैं सिनेमाघरों में।
See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
बता दें कि राम ‘जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी एक लिमिटेड एडिशन घड़ी है। इस घड़ी को जैकब एंड कंपनी ने एथोस वॉचेस के सहयोग से डिजाइन किया है। इसे स्विट्जरलैंड में बनाया गया है। इसका मॉडल का पूरा नाम है- Epic X Ram Janmabhoomi
प्रभू राम - हनुमान के भरोसे सिकंदर !
बता दें कि सलमान खान ने ये पोस्ट ऐसे टाइम पर किया है जब 30 मार्च को ईद के मौके पर एक्टर की फिल्म सिंकदर रिलीज़ होने वाली है। इन तस्वीरो को देख ऐसा कहा जा रहा है कि शायद एक्टर लोगों के बीच एक मैसेज देना चाहते हैं कि ईद पर आने वाली उनकी फिल्म को हर धर्म के लोग देखने जाएं। शायद इसी वजह से उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की है और फैंस से कहा है की ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं।
बता दें कि सलमान खान का सनातन धर्म का भी सम्मान करते हैं, हर साल उनके परिवार में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है। वहीं अब लगता है सलमान खान प्रभू राम और हनुमान के भरोसे हैं। लगता है सलमान चाहते हैं कि उनके हिंदू फैंस और दर्शक भी सिकंदर को देखने आए । ऐसे में कहा जा रहा है की सलमान खान ने इसी वजह से ये पोस्ट शेयर की है। बीते कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में ईद पर फ्लॉप साबित हो रही है। वो अपने फैंस को ईद पर ईदी देने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। हालांकि अब सिकंदर के जरिए सलमान का सालों से पड़ा फ्लाप का सूखा खत्म हो सकता है।
सलमान पर भड़के कट्टरपंथी मुसलमान !
बता दें कि राम ‘जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन वाली घड़ी पहनना सलमान को भारी पड़ गया है। कट्टर पंथी मुसलमान पर एक्टर को X पर ट्रोल कर रहे हैं और जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - Apni hi qaum vaalon ko itna ganda troll kaun karta hai
वहीं एक और यूजर ने लिखा - Convert back to Hindu, still I won’t watch your movies!
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - din bhar so jaunga pr movie nhi dekhunga
वहीं एक और यूजर ने लिखा - बाबरी आज़ भी जिंदा है हमारे मे बेशुमार लानत बूढ़े तेरी शक्ल पे
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - this eid no salman movie.You are a coward who never raised up voice for muslims
सिकंदर की एडवांस बुकिंग हुई शुरू !
बता दें कि सलमान थान की फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है । इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है की 24 घंटे के अंदर ही सिकंदर के 75 हज़ार से ज्यादा टिकटें सेल हो गई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में से एक है। बताया जा रहा है की 24 घंटे में सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली एनीआर में सेल हुई हैं।
ईद पर धमाल मचाएंगे सलमान !
बात करें सिकंदर की तो सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके 30 मार्च को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म के ज़रिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएगी। दोनो की उम्र के बीच 31 साल का गैप है,उसके बाद भी फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं।
सलमान की फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इस फिल्म को A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी ।जो की भारतीय सिनेमा की पहली करोड़ी फिल्म थी । इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर सलमान खान के करियर में एक हिट जोड़ पाती है या नहीं ।
Advertisement