राजस्थान में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ़्री करने के फ़ैसले का बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने राज्य सरकार के इस फ़ैसले का स्वगात किया है ।इसी के साथ बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस पर भी ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस धर्म विरोधी है और देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती है ।
द साबरमती रिपोर्ट इस वक़्त चर्चा में बनी हुई है, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन मिलने के बाद से ही फ़िल्म को लेकर लोगों में क्रेज़ और भी ज़्यादा बढ़ गया है ।15 नवंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है, गोधरा मामले पर बनी इस फ़िल्म को बीजेपी के बड़े नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है..फ़िल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं की आखिकार वो सच सामने आ ही गया है, जिसे सबसे छुपाया गया था…
बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट को बीजेपी शासित कई राज्यों में टैक्स फ़्री कर दिया गया है। बीते कई दिनों में इस फ़िल्म की कई बड़े बड़े नेताओं के लिए स्क्रीनिंग भी रखी जा चुकी है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गुजरात के सीएम भुपेंद्र पटेल ने इस फ़िल्म को देखने के बाद जमकर द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ़ की है। वहीं इन राज्यों में फ़िल्म को टैक्स फ़्री भी किया गया है । इसके अलावा छत्तीसगढ़ , हरियाणा और राजस्थान में भी द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ़्री कर दिया गया है।
राजस्थान में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ़्री करने के फ़ैसले का बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ ने राज्य सरकार के इस फ़ैसले का स्वगात किया है ।इसी के साथ बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस पर भी ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस धर्म विरोधी है और देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती है ।
द साबरमती रिपोर्ट को राजस्थान में टैक्स फ़्री किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बाबा बालक नाथ ने कहा की - यह फिल्म उस ट्रेन की बोगी में राम भक्तों को जिंदा जलाए जाने की हकीकत को दर्शाती है और कांग्रेस ने हमेशा उस समय नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया। ये वही कांग्रेस है, जो हमेशा राम मंदिर, भगवान राम और राम भक्तों का विरोध करती रही है। ये स्वाभाविक है कि कोई आपसे ये बात न करे कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है, ये कांग्रेस का काम है।
बाबा बालकनाथ ने आगे कहा की - कांग्रेस धर्म विरोधी है। वह देश को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती है। मैं हमारी राजस्थान सरकार के फिल्म को टैक्स फ्री करने के फैसले का स्वागत करता हूं। हर व्यक्ति इस फिल्म को देख सकता है कि कांग्रेस देश के प्रति अपनी कैसी मानसिकता रखती है। कैसे राम भक्तों को उस बोगी के अंदर से जिंदा निकाल दिया गया, इसके लिए पूरे देश को धन्यवाद देना चाहिए।
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने मंत्री मंडल के साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ द सावरमती रिपोर्ट देखी थी। उन्होंने स्क्रीनिंग से जुड़ी कई फ़ोटोज़ अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा - आज जयपुर में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।यह फ़िल्म गोधरा कांड के उस काले अध्याय के वास्तविक तथ्यों एवं भ्रामक नैरेटिव को जन-मानस के समक्ष सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है, जिसे राष्ट्र विरोधी पूर्ववर्ती सरकारों ने जानबूझकर दबाने का कुत्सित प्रयास किया था।इस फिल्म में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले समस्त कलाकारों, निर्देशक एवं पूरी फिल्म टीम को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।
बता दें कि इससे पहले भजन लाल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट के ज़रिए द साबर मती को टेक्स फ़्री करने का ऐलान किया था,उन्होंने एक्स पर लिखा था - हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।ये फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।
बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट बता दें कि ये फ़िल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है।ये दुखद घटना 27 फ़रवरी को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी ।फ़िल्म में दिखाया है की जिन 59 लोगों की मौत हो गई थी, उसका जिक्र mainstream मीडिया में नहीं किया गया था, हालांकि द साबरमति रिपोर्ट के जरिए इस मामले पर खुलकर बात की गई है।बता दें कि इस फ़िल्म को एकता कपूर , अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोडयूस किया है । इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में नज़र आए हैं। धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में सभी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। वैसे जिस तरह से बाबा बालकनाथ ने द साबरमती रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है ,उसपर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।