‘मेरी जान लेने की कोशिशें’Govinda ने बॉलीवुड पर किए चौंकाने वाले खुलासे, खोल दी पोल !
वहीं इस गोविंदा ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल एक्टर ने बॉलीवुड पर तंज कसा है। गोविंदा ने दावा किया है की बॉलीवुड में लोगों ने उनके ख़िलाफ़ साज़िश रची थी। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी । इतना ही नहीं एक्टर गोविंदा ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें खत्म करने की भी कोशिश की गई थी ।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं। भले ही गोविंदा काफी टाइम से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो। लेकिन वो रियलिटी शोज़ और इवेंट्स में गेस्ट के तौर पर अक्सर नज़र आते ही रहते हैं।पिछले 6 सालो से एक्टर की कोई फिल्म नहीं आई है।
भले ही गोविंदा इन दिनों किसी फिल्म में ना दिखाई दे रहो हो। लेकिन एक्टर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर को लेकर ऐसी खबरें सामने आई की थी की वो अपनी पत्नी सुनीता से तलाक़ लेने वाले हैं।मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
गोविंदा ने बॉलीवुड पर किया चौंकाने वाला खुलासा !
वहीं इस गोविंदा ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल एक्टर ने बॉलीवुड पर तंज कसा है। गोविंदा ने दावा किया है की बॉलीवुड में लोगों ने उनके ख़िलाफ़ साज़िश रची थी। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी । इतना ही नहीं एक्टर गोविंदा ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें खत्म करने की भी कोशिश की गई थी ।
बता दें कि गोविंदा ने ये दावे एक इंटरव्यू के दौरान किए हैं। राजनीति में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने दावा किया कि बॉलीवुड में लोगों ने उनके ख़िलाफ़ साज़िश रची थी । एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की - "मैं बदनामी के दौर से गुजरा और यह पहले से ही प्लान्ड था। वे मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे। मैं समझ गया कि ये सभी पढ़े-लिखे लोग हैं और मैं एक अनपढ़ बाहरी शख्स के तौर पर उनकी जगह पर आ गया हूं। इसलिए उन्होंने मेरे साथ खेल खेलना शुरू कर दिया। मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मैं अभी भी इंडस्ट्री में किए गए काम की वजह से ही जीवित हूं।
वहीं गोविंदा ने आगे कहा की -"जब मेरे खिलाफ षड्यंत्र शुरू हुए, तो मेरी जान लेने की कोशिशें भी शुरू हो गईं। मेरे घर के बाहर कई लोग बंदूकों के साथ पकड़े गए और मुझे खत्म करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाने लगे। इन षड्यंत्रों के बाद मेरा स्वभाव बदल गया। मैंने सोचा कि राजनीति में रहूं या ना रहूं, चीजें ऐसी ही होती हैं।"
कंगना - प्रियंका ने भी बॉलीवुड पर किए बड़े दावे !
अब गोविंदा के इस दावे ने एक बार फिर से ब़ॉलीवुड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गोविंदा पहले ऐेसे एक्टर नहीं है।जिन्होंने बॉलीवुड को लेकर इस तरह का बयान दिया है। उनसे पहले भी कई लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री के राज खोल चुके हैं। फिर चाहे वो कंगना रनौत हों या प्रियंका चोपड़ा ।
बता दें कि कंगना रनौत भी बॉलीवुड का काला चिट्ठा सबके सामने उजागर कर चुकी हैं। कभी नेपोटिज्म का मुद्दा उठाना हो या फिर कभी ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड पर निशाना साधना हो। कंगना ने कई बार बॉलीवुड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कंगना के अलावा प्रियंका ने भी खुलासा किया था की बॉलीवुड में उन्हें एक दम से corner कर दिया गया था ।वो अकेली पढ़ गई थी । जिसके बाद उन्होंने हॉलिवुड का रूख किया था ।
गोविंदा का वर्क फ़्रंट !
बताते चलें की गोविंदा फ़िलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।वो जल्द ही Bayen Haath Ka Khel, Pinky Darling, और Len Den नाम की फिल्म में दिखाई देंगे। पूरे 6 साल बाद एक्टर फिल्मों में वापस कर रहे हैं। खैर फ़िलहाल तो गोविंदा के इस दावे ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।
Advertisement