अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. उन्होंने अपनी गलती कबूल करते हुए कहा कि गुस्से में मर्यादा भूल गए थे. अब इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों विवादों में हैं, उनकी अपकमिंग फिल्म 'फुले' को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही बहस जारी थी, लेकिन मामला तब और गर्म हो गया जब उन्होंने एक यूज़र को जवाब देते हुए ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिला और अब बात एफआईआर तक पहुंच चुकी है. इसके बीच, अनुराग कश्यप ने खुद सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर माफी मांगी है।
विवाद की शुरुआत और फिल्म 'फुले'
फिल्म ‘फुले’ समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जिंदगी पर बनी है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म में जाति से जुड़े मुद्दों को लेकर सवाल उठाए. इसी दौरान, एक ट्रोल को जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने जो शब्द इस्तेमाल किए, वो कई लोगों को गलत और अपमानजनक लगे. लोगों का कहना है कि इससे ब्राह्मण समाज की बेइज्जती हुई है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर खूब बवाल मच गया.
अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
विवाद गहराने के बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं और पछतावा जाहिर किया.पोस्ट में उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए लिखा:
"यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए मैंने निकाली और जो नफरत फैलाई जा रही है। तो जो कहा गया है, वह वापस नहीं लिया जा सकता — और मैं इसे वापस नहीं लूंगा। लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं, तो मुझे दें। मेरा परिवार कुछ नहीं कहा है और वे कभी नहीं कहते ।"
"तो, अगर माफी आप ढूंढ रहे हैं, तो यह मेरी माफी है। ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को छोड़ दो — यहां तक कि शास्त्र भी यह सिखाते हैं कि यह शालीनता है, सिर्फ मनुस्मृति नहीं। तय करो कि तुम किस तरह के ब्राह्मण हो। जैसा मैं हूं, मैं अपनी माफी पेश करता हूं।"
इस पोस्ट से साफ है कि अनुराग अपनी कही बात पर अब गंभीरता से सोच रहे हैं और चाहते हैं कि विवाद का असर उनके परिवार पर न पड़े.
बेटी को मिल रही धमकियां
अनुराग ने अपने माफीनामे में ये भी बताया कि इस विवाद का असर उनकी बेटी तक पहुंच गया है और उसे सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि गुस्से में कही बात से जो नतीजे सामने आ रहे हैं, वो उनके लिए भी हैरान करने वाले और दुखद हैं.
जयपुर में एफआईआर दर्ज
इस विवाद को लेकर अब कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है. जयपुर के बजाज नगर थाने में अनिल चतुर्वेदी नामक शिकायतकर्ता ने अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उनके अनुसार, निर्देशक ने ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.
अनुराग कश्यप की माफी सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोर रही है.कुछ लोग उनकी माफी को ठीक मान रहे हैं, जबकि कई लोगों का कहना है कि ये माफी काफी नहीं है और वो कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. अब देखना ये है कि माफी के बाद मामला शांत होता है या और बढ़ता है.
Advertisement