Anupamaa Upcoming Twist : अनु और अनुज फिर करेंगे शादी, या आने वाला है कोई खतरा?
अनुपमा में एक नया मोड़ आया है, जहां अनुपमा ने अनुज से शादी के लिए हां कर दी है। लेकिन क्या उनकी खुशियों पर किसी की नजर पड़ेगी? फैंस के लिए आने वाला एपिसोड बेहद खास होगा!

क्या अनुपमा शादी के लिए तैयार है?
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, फैंस को जल्द ही अनुज और अनुपमा की शादी भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि अनुज लगातार अनुपमा को शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।
आने वाले एपिसोड में अनुपमा एक सुबह आंगन में बैठकर बाल सुखा रही होती है, और उसी दौरान वो अखबार पढ़ रही होती है। वो मैट्रिमोनियल पेज पर नजर डालती है और आसपास की बातों से उसे इशारा मिलता है कि उसे शादी कर लेनी चाहिए।
इसके बाद जब अनुपमा पूजा कर रही होती है और भगवान से कहती है कि सबको खुश रखिएगा, तभी अनुज पीछे से आएगा और कहेगा, "मुझे अनु चाहिए।" अनुज अनुपमा पर फूल बरसाएगा और उसे लाल रंग का जोड़ा पहनाएगा। उसके पास मंगलसूत्र, माला और अंगूठी जैसी चीजें होंगी।
बता दें शो में पहले भी जब जब अनुपमा- अनुज का लव ट्रैक आया है तब तब शो कि TRP में भी उछाल आया है। खेर अब ये देखना होगा कि क्या ये सब अनुपमा के सपने में हो रहा है या फिर वाकई वो दोनों शादी करने वाले हैं। शो के आगे के ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े NMF NEWS के साथ ।