पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, भावुक वीडियो में की न्याय की मांग
यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ, जिसमें 28 लोगों की जान गई। अभिनेता अनुपम खेर ने इस पर गहरा दुख जताते हुए एक भावुक वीडियो शेयर किया। उन्होंने सरकार से अपील की कि आतंकियों को अब कड़ा सबक सिखाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरे देश को हिला गया है. इस हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. ये लोग सिर्फ छुट्टियां मनाने आए थे, लेकिन आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया. इस घटना से देशभर में दुख और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है.
अनुपम खेर ने जताया दुख और गुस्सा
फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने इस हमले पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बहुत भावुक नजर आते हैं. उन्होंने कहा, “आज पहलगाम में नरसंहार हुआ है। 27 लोगों को चुन-चुनकर मारा गया। मन दुखी है और गुस्सा भी बहुत है। मैं कश्मीर से हूं और वहां के लोगों का दर्द जानता हूं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में जो दिखाया गया, वो सच्चाई का सिर्फ छोटा हिस्सा था।”
ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!! 💔 #Pahalgam pic.twitter.com/h5dOOtEQfx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 22, 2025
वो बताते हैं कि एक महिला अपने पति की लाश के पास खड़ी थी और कह रही थी, “मुझे भी मार दो।” बेटा भी यही कह रहा था. ये दृश्य देखकर अनुपम खेर खुद को रोक नहीं पाए और रो पड़े.
सरकार से अपील - अब सख्त कदम उठाइए
वीडियो में अनुपम खेर सरकार से अपील करते हैं, “अब आतंकियों को ऐसा सबक सिखाना होगा कि वो सात जन्म तक ऐसी हरकत करने से डरें। अब बहुत हो गया है। लोगों की जान बचाना सबसे जरूरी है।”
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की निंदा की और कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. सेना और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और जल्द ही जवाबी कार्रवाई की जाएगी.
देश मांग रहा है इंसाफ
इस हमले के बाद लोग सोशल मीडिया पर भी दुख और गुस्सा जता रहे हैं. सबकी यही मांग है कि अब सिर्फ बातें नहीं, एक्शन होना चाहिए. अब समय आ गया है कि आतंकवाद का हमेशा के लिए खत्म किया जाए.
Advertisement