THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Paris Fashion Week में डेब्यू करते ही Alia Bhatt ने उड़ा दिए सबके होश !

आलिया भट्ट ने पेरिस फ़ैशन वीक में फ़ैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की डिज़ाइन की गई ड्रेस पहनी थी।आलिया भट्ट ने पैलेस गार्नियर में "वॉक योर वर्थ" शो के दौरान अमेरिकी स्टार एंडी मैकडॉवेल के साथ रनवे पर कदम रखा। आलिया भट्ट ने डिजाइनर के 'कुटोर कलेक्शन 2024 अरुणोदय' में ब्लैक वेलवेट फ्लेयर्ड पैंट के साथ मेटल-कास्ट सिल्वर ब्रेस्टप्लेट पहना था। आलिया भट्ट इस ड्रेस में बेहद ही शानदार लग रही थी।पेरिस फैशन वीक में डेब्यू करते ही आलिया भट्ट छा गई हैं।सिल्वर मैटेलिक ड्रेस में आलिया भट्ट का लुक देखने लायक़ है।

Paris Fashion Week में डेब्यू करते ही Alia Bhatt ने उड़ा दिए सबके होश !
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वो अपनी फ़िल्म जिगरा को लेकर सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं। आलिया भट्ट को बॉलीवुड में डेब्यू किए 12 साल हो गए हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक और जगह डेब्यू किया है।दरअसल बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के ज़रिए लोगों का दिल जीतने  वाली आलिया भट्ट ने अब पेरिस फ़ैशन वीक में डेब्यू किया है ।इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।आलिया भट्ट ने पेरिस फ़ैशन वीक में फ़ैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की डिज़ाइन की गई ड्रेस पहनी थी।
Paris Fashion Week में आलिया भट्ट  का डेब्यू
आलिया भट्ट ने  पैलेस गार्नियर में "वॉक योर वर्थ" शो के दौरान अमेरिकी स्टार एंडी मैकडॉवेल के साथ रनवे पर कदम रखा। आलिया भट्ट ने डिजाइनर के 'कुटोर कलेक्शन 2024 अरुणोदय' में ब्लैक वेलवेट फ्लेयर्ड पैंट के साथ मेटल-कास्ट सिल्वर ब्रेस्टप्लेट पहना था। आलिया भट्ट इस ड्रेस में बेहद ही शानदार लग रही थी।पेरिस फैशन वीक में डेब्यू करते ही आलिया भट्ट छा गई हैं।सिल्वर मैटेलिक ड्रेस में आलिया भट्ट का लुक देखने लायक़ है।एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक के साथ इवेंट से जुड़ी कई फ़ोटोज़ भी शेयर की हैं।आलिया ने इन फ़ोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - A night to uplift, embrace & inspire; because we’re all #WorthIt 

बता दें कि आलिया भट्ट को हाल ही में लोरियल पेरिस के लिए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। यही वजह है की आलिया भट्ट ने ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस को Represent करते हुए रेप वॉक किया है।आलिया भट्ट के अलावा बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी पेरिस फ़ैशन वीक में जलवा बिखेरा है। ऐश्वर्या भी इस दौरान बेहद ही प्यारी लग रही थी।बता दें कि गौरव गुप्ता की डिजाइनर ड्रेस पहनने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में बेयोंसे, पेरिस हिल्टन, मिंडी कलिंग, एंजेला बैसेट, प्रियंका चोपड़ा जोनास, कृति सनोन, जान्हवी कपूर, करीना कपूर खान, शकीरा, जेना ओर्टेगा, जूनियर एनटीआर, बेबे रेक्सा, शेरोन स्टोन, जीना ओर्टेगा, शेरोन स्टोन, अशांति, लुइस फोंसी, लिज़ो, काइली मिनोग, मेगन थी स्टैलियन और सवेती जैसे नाम शामिल हैं।

आलिया कि जिगरा को राजकुमार राव देंगे टक्कर 


बात करें आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा की तो एक्ट्रेस अपनी इस फ़िल्म की वजह से काफ़ी चर्चाओं में बनी हुई हैं।एक्ट्रेस जमकर अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं।कुछ दिनों पहले फ़िल्म जिगरा का टीज़र रिलीज़ हुआ था। जिसकी काफ़ी तारीफ़ हुई थी।इस फ़िल्म में भाई - बहन की Bonding को दिखाया जाएगा।टीज़र में आलिया की एक्टिंग क़ाबिले तारीफ़ लग रही है।वासन बाला के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म जिगरा में आलिया भट्ट  अपने भाई को बचाने के लिए एक्शन करती दिखेंगी।फ़िल्म में आलिया के भाई के रोल में वेदांग रैना नज़र आएँगे।जिगरा’ में वेदांग रैना, मनोज पाहवा, राहुल रवींद्रन और राहुल नंदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।आलिया की फ़िल्म जिगरा 11 अक्टूबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी।इसी दिन  राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी  की फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी  थियेटर्स में रिलीज होगी। दोनों ही फ़िल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर होगी।

आलिया भट्ट की Up Coming Films 


फ़िल्म जिगरा के अलावा भी आलिया भट्ट के पास कई सारी फ़िल्में हैं। वो कई फ़िल्मों को लेकर बिजी हैं।आलिया भट्ट जल्द ही शिव रवैल के डायरेक्शन में बन रही फ़िल्म अल्फा में नज़र आएँगी।इस एक्शन फ़िल्म में मे आलिया के साथ ‘मुंज्या’ फेम एक्ट्रेस  शारवरी वाघ भी नजर आएंगी। ‘अल्फा’ ‘वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की पहली महिला-आधारित जासूसी थ्रिलर है। इस फ़िल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।इस फ़िल्म के अलावा आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फ़िल्म Love & War में रणबीर कपूर और विक्की कोशल के साथ नजर आएंगी।इतना ही नहीं आलिया फरहान अख्तर की फिल्म जीले रहा  में भी कान करने वाली हैं।इस फिल्म में वो प्रिंयका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement