खतरों के खिलाड़ी के बाद अब बैटलग्राउंड से भी बाहर हुए आसिम रियाज, जानें पूरा मामला
'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज एक बार फिर विवादों में हैं. रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' की शूटिंग के दौरान रूबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से झगड़े के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.

बिग बॉस 13 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर और मॉडल आसिम रियाज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला एक नए रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ का है, जहां शूटिंग के दौरान आसिम की कथित तौर पर रूबीना दिलैक और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) से तीखी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग रोकनी पड़ी और आखिरकार आसिम को शो से बाहर कर दिया गया.
शूटिंग सेट पर मचा बवाल
घटना गुरुवार, 17 अप्रैल की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान एक छोटे से मतभेद ने बड़ा झगड़े का रूप ले लिया. शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अभिषेक और आसिम के बीच किसी टास्क को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसमें रूबीना दिलैक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन आसिम ने कथित तौर पर रूबीना पर भी तीखा और अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिससे माहौल और बिगड़ गया.
सिचुएशन इतनी सीरियस हो गई कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी और सभी कंटेस्टेंट्स को वैनिटी वैन में भेज दिया गया. क्रू मेंबर्स ने सिचुएशन को संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत न होने पर बड़ा फैसला लिया गया.
शो से निकाले गए आसिम रियाज
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आसिम रियाज को शो से हटाने का फैसला उसी दिन ले लिया गया. हालांकि अभी तक चैनल या शो मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन अंदरूनी खबरों के अनुसार, आसिम का व्यवहार पहले से ही कई बार टीम के लिए परेशानी बना हुआ था। इस झगड़े ने जैसे उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं.
रूबीना और अभिषेक की प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद पर रूबीना दिलैक ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सब ठीक है।" वहीं अभिषेक मल्हान की टीम ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस विवाद की कोई जानकारी नहीं है. दोनों ही कलाकार इस मामले में शांत रहने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आसिम की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
'खतरों के खिलाड़ी 14' से भी हो चुके हैं बाहर
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज किसी रियलिटी शो से बाहर हुए हैं. इससे पहले भी उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बाहर कर दिया गया था. उस समय उन पर शो के होस्ट रोहित शेट्टी और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीज़ी करने का आरोप लगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम ने सेट पर खुद को शो की “सबसे बड़ी वजह” बताते हुए क्रू और अन्य कंटेस्टेंट्स से भी बहस की थी.
यहां तक कि रोहित शेट्टी भी उनके व्यवहार से नाराज़ हो गए थे, और शो के मेकर्स को उन्हें बाहर करने का फैसला लेना पड़ा. उस दौरान भी आसिम के गुस्से और एरोगेंट रवैये पर सवाल खड़े हुए थे.
फैंस हो गए निराश
आसिम रियाज की बढ़ती फैन फॉलोइंग और उनकी लोकप्रियता के बावजूद लगातार विवादों में घिरना उनके करियर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. एक बार फिर उनका नाम गलत वजहों से चर्चा में है, जिससे उनके फैंस भी निराश नज़र आ रहे हैं.
अब देखना ये होगा कि क्या आसिम अपनी छवि को सुधारने की दिशा में कोई कदम उठाते हैं या फिर ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा.
Advertisement