THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

पत्नी डिंपल के हलफनामे से खुल गया Akhilesh Yadav की सेहत का राज, जानिए

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल मैनपुरी से चुनाव लड़ रही है।और आप जानते है कि चुनाव आयोग को सभी उम्मीदवारों को अपना हलफनामा देना पड़ता है कि मेरे पास इतनी संपत्ति है। और इतने केस है और ये सामान है। ऐसे में हलफनामे से एक ऐसा राज खुला है जिसे जानकर सभी दंग रह गए है ।

पत्नी डिंपल के हलफनामे से खुल गया Akhilesh Yadav की सेहत का राज, जानिए
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल मैनपुरी से चुनाव लड़ रही है।और आप जानते है कि चुनाव आयोग को सभी उम्मीदवारों को अपना हलफनामा देना पड़ता है कि मेरे पास इतनी संपत्ति है। और इतने केस है और ये सामान है। ऐसे में हलफनामे से एक ऐसा राज खुला है जिसे जानकर सभी दंग रह गए है ।

जमाना बदला है । तो लोगों की सोच भी बदली है । ऐसे में बीमारी बड़ा छोटा नहीं देखती है । ऐसे में अपने स्वास्थ्य को लेकर सभी लोग जाकरूक है ।और सभी अपने स्वास्थय को लेकर सजग रहने लगे है। ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां । समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं। उसके लिए वो भी रोजाना एक्सरसाइज करते हैं। और अपने धर में एक छोटा सा जिम भी बनाया है । यहां पर लगी मशीनों की कीमत करीब 5 लाख रूपए है, इस बात का खुलासा उनकी पत्नी डिंपल यादव के चुनावी हलफनामे में किया गया है। अखिलेश अपने जिम में साइकिलिंग जॉगिंग के अलावा खूब पसीना बहाते हैं। कई मौकों पर उन्हें साइकिल चलाते हुए देखा भी जा चुका है। डिंपल ने अपने हलफनामें में लिखा है कि अखिलेश की संपत्ति करोड़ों रूपए की है। और 75 हजार रुपए के फोन का वह इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कर्ज भी लिया है ।डिंपल के हलफनामे के अनुसार अखिलेश पर 25 लाख रूपए से ज्यादा का कर्ज है। यही नहीं उनके नाम कोई भी फोर व्हीलर यानी कार नहीं है । तो इससे आप समझ सकते है कि कैसे अखिलेश के स्वास्थ्य का राज खुला है।और कैसे ? ।

मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। और अपने हलफनामें में अपनी दौलत का खुलासा किया। आप जानते है कि डिंपल कन्नौज से दो बार सांसद रह चुकी हैं, जबकि दो बार चुनाव में हार चुकी है। डिंपल यादव के पास इस वक्त 5 लाख 72 हजार 447.78 रुपये नगदी है। डिंपल यादव के पास 2774. 674 ग्राम सोना है। जिसमें 203 ग्राम मोती है और 127.75 कैरेट हीरे हैं। एक कम्प्यूटर है जिसकी लागत 1,25, 000.00 है । डिंपल यादव ने अपनी कुल सकल संपत्ति 5 करोड़ 10 लाख 35 हजार 379.73 रूपए बताई है। इससे आप समझ सकते है कि अखिलेश यादव की पत्नी के पास कितनी दौलत है। और कहां से आई है ।यहां पर एक और जानकारी देते चले कि ये सीट मुलायम परिवार का गढ़ है । और बीजेपी ने कई बार कोशिश की है । लेकिन जीतने सफल नहीं हो पाई है । इस बार देखना होगा कि जीत की हैट्रिक लगा पाते है या नहीं।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement