UP ATS ने आतंकी साजिश का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, भारत-इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले का था प्लान
UP ATS फिदायीन हमले की साजिश रच रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इन तीन युवकों में से 2 यूपी के संभल जिले से हैं. इनमें संभल बीते कई महीनो से चर्चा में बना हुआ है. एक युवक बिहार की राजधानी पटना से है. इनकी गिरफ्तारी खुफिया एजेंसियों के आधार पर हुई है. फिलहाल तीनों से पूछताछ शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

UP ATS ने तीन युवकों को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से एक संभावित आतंकवादी हमले का भंडाफोड़ हुआ है. यह तीनों ही भारत और इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले का प्लान बना रहे थे. इस संवेदनशील मामले को सरकारी जांच एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जोड़कर देख रही है. यह तीनों सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर रहे थे.
UP ATS ने खुफिया इनपुट के आधार पर किया अरेस्ट
UP ATS फिदायीन हमले की साजिश रच रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इन तीन युवकों में से 2 यूपी के संभल जिले से हैं. इनमें संभल बीते कई महीनो से चर्चा में बना हुआ है. एक युवक बिहार की राजधानी पटना से है. इनकी गिरफ्तारी खुफिया एजेंसियों के आधार पर हुई है. फिलहाल तीनों से पूछताछ शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
तीनों युवक सोशल मीडिया पर करते थे भड़काऊ पोस्ट
खबरों के मुताबिक, UP ATS ने जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वह तीनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भड़काऊ भाषण और वीडियो शेयर कर रहे थे. उनका मकसद कट्टरता को बढ़ावा देना और अन्य युवाओं को भड़काकर अपनी गतिविधि में शामिल करना था. आरोप में यह भी पाया गया है कि तीनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाने वाले कंटेंट पोस्ट करते थे. यह सभी खासतौर से रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की बात कर रहे थे.
क्या तीनों युवक किसी आतंकी संगठन के संपर्क में हैं?
इस मामले की जांच कर रही UP ATS और केंद्रीय एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन तीनों युवकों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है ? क्या यह तीनों किसी विदेशी आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं ? इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इनके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं. क्या इससे पहले भी यह किसी आतंकी गतिविधि में शामिल थे ? फिलहाल जांच पड़ताल लगातार जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही इनकी साजिशों का पर्दाफाश होगा.
Advertisement