आसमान छू रही सोने की कीमत, 1 लाख के पहुंचा पार, क्या Middle class की पहुंच से हो जाएगा दूर?
वेडिंग सीज़न में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों ने आसमान छू लिया है. गोल्ड की कीमत में रिकॉर्ड तेज़ी देखी जा रही है. सोमवार को सोने की क़ीमत ने इतिहास बना दिया है. फ़िज़िकल मार्केट में पहली बार 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया. 24 कैरेट सोने की क़ीमत 9, 200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 3% GST के कारण सोने की क़ीमत 1,00,116 रुपये हो गई.

शादियों का सीजन चल रहा है. जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. मौका हर छोटे बड़े मोमेंट को खास बनाने का है. मौसम रौनकों का है. चमक-धमक का है. लेकिन इस चमक को फीकी कर रहे हैं सोने के दाम. सूरज की रोशनी से चमचमाता सोना अपनी आग से मिडिल क्लास को झुलसा रहा है. शादी ब्याह करने वालों को इससे बड़ा झटका लगा है. ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब शादियों में Artificial Jwellery देने या पहनने पड़ेंगे?
गोल्ड रेट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड…एक लाख के पास सोने के दाम
वेडिंग सीज़न में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों ने आसमान छू लिया है. गोल्ड की कमी में रिकॉर्ड तेज़ी देखी जा रही है. सोमवार को सोने की क़ीमत ने इतिहास बना दिया है. फ़िज़िकल मार्केट में यह पहली बार 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया. 24 कैरेट सोने की क़ीमत 9, 200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 3% GST के कारण सोने की क़ीमत 1,00,116 रुपये हो गई.
सोने की कीमत बढ़ने के मुख्य कारण!
- अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा
- दुनियाभर में तनाव से ग्लोबल मंदी की आशंका
- मंदी की आहट के बीच लोगों ने सोने में निवेश बढ़ाया
- क्योंकि मंदी के समय सोने को सुरक्षित माना जाता है
- डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई
- रुपए कमजोर होता है तो इंपोर्ट चार्ज बढ़ जाते हैं
- शादियों के मौसम में गहनों की मांग बढ़ने से भी पड़ा असर
हालांकि सोने के दाम में तेजी से आम लोगों के साथ-साथ सर्राफा कारोबारी भी चिंतित हैं क्योंकि सोने की खरीद में करीब 80 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है.
इस साल कितना बढ़ा सोने का दाम?
सोने में आई इस जबरदस्त तेजी ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. मिडिल क्लास के लिए ये आपदा है तो किसी के लिए ये निवेश का बड़ा मौका...क्योंकि सोना बिना रुके तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. आपको बताते हैं कैसे केवल साढे़ तीन से चार महीनों में सोने के दाम पंख लगाकार उड़े और उड़कर आम आदमी की पहुंच से दूर, काफी दूर होते चले गए. MCX यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक;
- एक जनवरी को सोने की कीमत 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी
- इसके बाद 1 फरवरी को 83, 360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची
- वहीं 3 मार्च को सोने का भाव 85, 429 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया
- 3 अप्रैल को सोने के भाव बढ़कर 91, 423 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए
- 18 अप्रैल को 96,747 रुपये प्रति 10 ग्राम था
22 अप्रैल को क्या रहे आपके शहर में सोने के दाम?
नई दिल्ली
सोने की कीमत- 94,260/10gm
MCX सोने की कीमत- 97,220/10gm
चाँदी की कीमत- 95,380/10gm
MCX चांदी 999 की कीमत- 97,275/10gm
मुंबई
सोने की कीमत- 97,380/10gm
MCX सोने की कीमत- 97,352/10gm
चाँदी की कीमत- 95,540/10gm
MCX चांदी 999 की कीमत- 97,275/10gm
चेन्नई
सोने की कीमत- 94,750/10gm
MCX सोने की कीमत- 97,352/10gm
चाँदी की कीमत- 95,460/10gm
MCX चांदी 999 की कीमत- 97,275/10gm
कोलकाता
सोने की कीमत- 94,350 /10gm
MCX सोने की कीमत- 97,670/10gm
चाँदी की कीमत- 95,820/10gm
MCX चांदी 999 की कीमत- 97,275/10gm
हैदराबाद
सोने की कीमत- 97,540/10gm
MCX सोने की कीमत- 97,352/10gm
चाँदी की कीमत- 95,690/10gm
MCX चांदी 999 की कीमत- 97,275/10gm
बेंगलुरू
सोने की कीमत- 94,460/10gm
MCX सोने की कीमत- 97,352/10gm
चाँदी की कीमत- 95,620/10gm
MCX चांदी 999 की कीमत- 97,275/10gm